×

नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पर किया कब्जा तो ऋषभ पंत देंगे लाखों का इनाम, बस करना होगा यह काम

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने फैंस के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा नीरज चोपड़ा अगर पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतेंगे तो वह लाखों रुपये का इनाम देंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 7, 2024 11:24 AM IST

भारत के गोल्डन ब्वॉय और टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भी शानदार आगाज किया है. मंगलवार को नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही थ्रो में भारतीय परचम लहराते हुए फाइनल में जगह बना ली है. नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में 89.34 मीटर दूर फाला फेंका और फाइनल के लिए अपना स्थान पक्का किया. नीरज के फाइनल में पहुंचते ही भारत के गोल्ड मेडल आने की उम्मीद काफी बढ़ गई है.

फैंस को पूरी उम्मीद है कि टोक्यो की तरह नीरज पेरिस ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल अपने नाम करेंगे. नीरज चोपड़ा के फाइनल में पहुंचने पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बड़ा ऐलान कर दिया है. ऋषभ पंत ने ऐलान करते हुए कहा है कि अगर नीरज चोपड़ा गोल्ड जीत जाते हैं तो वह लाखों रुपये का इनाम फैन को देंगे.

नीरज ने जीता गोल्ड तो पंत देंगे लाखों का इनाम

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से फैंस के लिए इनाम की घोषणा की है. ऋषभ पंत ने बुधवार को ऐलान करते हुए एक्स पर लिखा, ‘अगर नीरज चोपड़ा कल गोल्ड मेडल जीत जाते हैं तो मैं उस भाग्यशाली विजेता को 100089 रुपये दूंगा जो ट्वीट को सबसे ज्यादा लाइक और कमेंट करेगा. उनके अलावा अन्य टॉप-10 लोग जो ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेंगे उन्हें फ्लाइट टिकटें मिलेंगे. आइए मेरे भाई नीरज का समर्थन करें.’

कब होगा फाइनल मुकाबला

पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में 8 अगस्त को उतरेंगे. नीरज को फाइनल मुकाबले में ग्रेनाडा के एंटरसन पीटर्स, पाकिस्तान के अरशद नदीम और जर्मनी के वेबर से कड़ी टक्कर मिलेगी. हालांकि नीरज ने जिस अंदाज में फाइनल में जगह बनाई है. उसे देखते हुए सभी को पूरा भरोसा है कि वह हर हाल में दूसरा ओलंपिक गोल्ड मेडल अपने नाम करेंगे.