×

VIDEO: बल्ला हवा में और पवेलियन में पहुंचे पंत, फ्लॉप शो देख भड़के फैंस

पंजाब किंग्स के खिलाफ भी ऋषभ पंत का बल्ला नहीं चल पाया और वह इस मैच में भी बल्ले से फ्लॉप साबित हुए.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 4, 2025 11:48 PM IST

Rishabh Pant Flop Show in IPL: आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का फ्लॉप शो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला स्टेडियम में भी पंत का बल्ला बुरी तरह फेल साबित हुआ. इस मुकाबले में ऋषभ पंत 17 गेंद में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से सिर्फ 18 रन बनाए.

पंत के आउट होने का अंदाज भी काफी निराला था. जिस गेंद पर ऋषभ पंत आउट हुए उस पर उनका बल्ला हवा में चला गया और गेंद फील्डर के हाथ में चली गई. पंत के विकेट चर्चा का विषय बना हुआ है.

ऋषभ पंत अनोखे अंदाज में हुआ आउट

ऋषभ पंत का विकेट लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 8वें ओवर में गिरा. पंजाब किंग्स के लिए यह ओवर अजमतुल्ला उमरजई कर रहे थे. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर पंत ने आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. उन्होंने शॉट लगाने के लिए बल्ले से काफी ज्यादा जोर लगाया लेकिन वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए. बल्ले पर ज्यादा जोर लगाने की वजह से गेंद बल्ले से टकराते ही बल्ला हाथ से छूट गया और गेंद सीथा फील्डर के हाथ में चली गई.

ऋषभ पंत अपने विकेट के बाद काफी निराश नजर आए. आज पंत जब बल्लेबाजी करने आए थे तो सबको उम्मीद थी कि पंजाब किंग्स द्वारा मिले 237 रन के बड़े टारगेट के सामने वह बल्ले से धमाका करेंगे. हालांकि पंत पर बड़े टारगेट का दवाब साफ तौर पर दिख रहा था. ऊपर से लखनऊ के टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद पंत काफी दवाब में थे. इसी दवाब की वजह से पंत बड़े शॉट के लिए गए और अपना विकेट गंवा दिया. पंत के लिए आईपीएल 2025 अब तक काफी खराब बीता है. उनका बल्ला इस पूरी सीजन खामोश रहा है. पंत सिर्फ एक मैच में अर्धशतक लगा पाए हैं. आज पंजाब किंग्स के खिलाफ भी पंत के फ्लॉप शो की वजह से टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पंजाब ने लखनऊ को मुकाबले में 37 रनों से शिकस्त दी.

फैंस का फूटा ऋषभ पंत पर गुस्सा