×

IPL 2025: ऋषभ पंत लखनऊ सुपरजायंट्स के नए कप्तान बने, संजीव गोयनका ने किया ऐलान

ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ में खरीदा था. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 20, 2025, 02:42 PM (IST)
Edited: Jan 20, 2025, 05:19 PM (IST)

Rishabh Pant LSG Captain: ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स के नए कप्तान होंगे. लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने इसकी घोषणा की है. ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ में खरीदा था. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कप्तान भी हैं.

ऋषभ पंत केएल राहुल की जगह लेंगे. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को केएल राहुल को लखनऊ की टीम ने रिटेन नहीं किया था. लखनऊ की टीम ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ में रिटेन किया था, वहीं टीम ने मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत पर 27 करोड़ की बोली लगाई. निकोलस पूरन और ऋषभ पंत को कप्तानी का दावेदार बताया जा रहा था, सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक ने इस पर सस्पेंस हटाया और ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाने की घोषणा की. स्टार स्पोर्ट्स के साथ लाइव शो के दौरान उन्होंने इसकी घोषणा की.

मैं अपना 200 प्रतिशत दूंगा: ऋषभ पंत

पंत ने नया कप्तान बनाये जाने के बाद मीडिया से कहा, मैं अपना 200 प्रतिशत दूंगा, यह मेरा आपसे वादा है, मैं इस भरोसे पर खरे उतरने की कोशिश करूंगा, मैं नई शुरूआत और नई ऊर्जा को लेकर काफी रोमांचित हूं.

वहीं नई टीम के सवाल पर पंत ने कहा, मैं इस टीम के साथ खुश हूं, हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है, हम वहां तक नहीं पहुंच पाये हैं, जहां होना चाहिए, लेकिन अब सफर यह है कि इस टीम को नयी ऊंचाइयों तक कैसे ले जाते हैं.

आईपीएल के सबसे महान कप्तान बनेंगे पंत: गोयनका

लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने पंत को कप्तान बनाए जाने की घोषणा करते हुए बड़ा दावा भी किया. उन्होंने कहा कि वह आईपीएल के बेहतरीन प्लेयर हैं, वह इस टीम के ही नहीं बल्कि पूरे आईपीएल के सबसे महान कप्तान साबित होंगे.

एलएसजी में पंत मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ काम करेंगे, जिनसे उनकी ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के दौरान मुलाकात हुई थी. इस टीम में भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान भी मेंटर की भूमिका में हैं, बल्लेबाजी विभाग में, पंत निकोलस पूरन, डेविड मिलर, मिशेल मार्श और एडेन मार्करम के साथ-साथ आयुष बदोनी, आर्यन जुयाल, अब्दुल समद और हिम्मत सिंह पंत के साथ होंगे.

गेंदबाजी विभाग में, पंत के पास भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप और आवेश खान होंगे, साथ ही पहले से बरकरार रखे गए खिलाड़ी रवि बिश्नोई, मयंक यादव और मोहसिन खान और बाकियों का भी उन्हें साथ मिलेगा.

बतौर आईपीएल कप्तान ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

ऋषभ पंत का बतौर कप्तान आईपीएल में अच्छा रिकॉर्ड है. वह 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने थे. दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कप्तान उन्होंने 43 मैच में 24 मुकाबले जीते हैं, हालांकि ऋषभ पंत आईपीएल का खिताब नहीं जीत सके हैं.

TRENDING NOW