×

WATCH: शतक के बाद गावस्कर की खास डिमांड को पंत ने क्यों नहीं किया पूरा? इशारों में दिया खास जवाब

ऋषभ पंत के लीड्स टेस्ट में दूसरी पारी में शतक लगाने के बाद सुनील गावस्कर ने उनसे खास डिमांड रखी थी. हालांकि पंत ने इस डिमांड को पूरा नहीं किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - June 23, 2025 8:16 PM IST

Rishabh Pant Viral Celebration: भारतीय टीम के लिए एक बार फिर टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बल्ले से धमाल मचा दिया है. लीड्स टेस्ट में पंत ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में भी दमदार शतक ठोक दिया है. पंत ने पहली पारी के फॉर्म को दूसरी पारी में भी बरकरार रखा है.

ऋषभ पंत के लीड्स में इस शतक को देखने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे. भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर पंत के इस शतक के बाद काफी खुश नजर आए. उन्होंने लीड्स में उनकी सेंचुरी के बाद पंत से खास डिमांड भी की हालांकि पंत ने उनके डिमांड को तुरंत पूरा नहीं किया और इशारों में उनसे बड़ी बात कही.

सुनील गावस्कर ने पंत से की खास डिमांड

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने पंत के लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में शतक पूरा करने के बाद समर साल्ट सेलिब्रेशन देखना चाहते हैं. उन्होंने इसे लेकर लीड्स के स्टैंड से पंत को खास डिमांड भी करते हुए नजर आए. वह पंत को लगातार समर साल्ट लगाने को कह रहे थे. हालांकि पंत ने गावस्कर साहब की ओर देखा और इस सेलिब्रेशन को अगली बार कहने का वादा किया. पंत ने गावस्कर सर की ओर देख कर अगली बार समर साल्ट करने का इशारा किया. सुनील गावस्कर के खास अनुरोध को पंत भले ही इस बार पूरा नहीं किया हो लेकिन उन्होंने ये वादा कर दिया है कि वह अगली बार उनकी इस डिमांड को जरूर पूरा करेंगे.

सुनील गावस्कर और ऋषभ पंत के बीच इशारों में हुई इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में जब शतक ठोका था तो उस समय उन्होंने समर साल्ट कर शतक का जश्न मनाया था. उनके उस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ था.

पंत ने खेली शानदार पारी

ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 140 गेंद पर 15 चौके और 3 छक्के की मदद से 118 रन बनाए. वह क्रिकेट इतिहास के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है. उनसे पहले ये कारनामा जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी रहे एंडी फ्लॉवर ने किया था.