×

LSG VS DC: पुरानी टीम के खिलाफ फिर खाता नहीं खोल सके ऋषभ पंत, संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल

ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में अब तक नौ मैच में केवल 106 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 22, 2025 10:09 PM IST

Rishabh pant flop show: आईपीएल 2025 में मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला एक बार फिर निराश किया. पंत इस मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए.

अपनी पुरानी टीम के खिलाफ पंत का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा और वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले मैच में भी ऋषभ पंत खाता नहीं खोल सके थे.

मंगलवार को इकाना स्टेडियम में ऋषभ पंत आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे. ऋषभ पंत ने सिर्फ दो गेंदों का सामना किया. मुकेश ओवर के इस ओवर में पंत पांचवीं गेंद पर बीट हुए, वहीं छठी गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्कूप लगाने का प्रय़ास लेकिन पैड पर लग कर गेंद विकेट पर जाकर लगी. पंत के आउट होने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के चेहरे पर स्माइल दिखा. संजीव गोयनका का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

ऋषभ पंत की फ्लॉप पारी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. यूजर्स ने ऋषभ पंत के देरी से मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरने और लगातार फ्लॉप होने को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

पंत ने नौ मैच में बनाए हैं 106 रन

ऋषभ पंत ने अभी तक नौ मैच में केवल 106 रन बनाए हैं जिसमें 63 रन की एक पारी भी शामिल है. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 49 गेंद में 63 रन की पारी खेली थी. ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, लखनऊ की टीम ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा था.

TRENDING NOW