×

IPL 2025 Auction: 10 मिनट में टूटा श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड, ऋषभ पंत बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

शुरुआत में लखनऊ सुपरजायंट्स और आरसीबी की टीम संघर्ष कर रही है, आरसीबी के पीछे हटने के बाद हैदराबाद की टीम ने रेस में एंट्री ली, मगर बाजी लखनऊ के हाथ लगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 24, 2024 5:32 PM IST

Rishabh pant becomes the most expensive player of ipl history: ऋषभ पंत ने आईपीएल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साल 2016 से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को इस बार टीम ने रीटेन नहीं किया. और इस बार जब नीलामी में आए तो फौरन उन पर बोली लगनी शुरू हो गई. और एक के साथ कई टीमों ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. पंत के बारे में पहले से अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. और उन्होंने धमाका कर दिया. लखनऊ सुपर जायंटस ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खऱीदा.

ऋषभ पंत को खरीदने के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स और आरसीबी की टीम ने सबसे पहली बोली लगाई. बाद में आरसीबी की टीम रेस से पीछे हट गई, उसके बाद पंत को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम के बीच तगड़ा संघर्ष हुआ. लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार बोली लगा रही थी और आखिर में उसने 20.75 करोड़ रुपये की बोली लगा दी. लेकिन यहां दिल्ली ने अपना आरटीएम दांव चला. लखनऊ ने बोली 27 करोड़ की लगाई, जिसके बाद दिल्ली ने हाथ खींच लिया और ऋषभ पंत लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा बन गए.

ऋषभ पंत ने 10 मिनट में ही श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा था.

आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी

ऋषभ पंत- 27 करोड़, लखनऊ सुपरजायंट्स

श्रेयस अय्यर- 26.75 करोड़, पंजाब किंग्स

TRENDING NOW

मिचेल स्टॉर्क- 24.74 करोड़, कोलकाता नाइटराइडर्स