×

रिषभ पंत पर दबाव ना बनाकर उनकी मानसिकता को समझें : युवराज सिंह

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का मानना है कि किसी सीनियर को रिषभ पंत से बात करनी चाहिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - September 24, 2019 2:31 PM IST

भारत के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने कहा है कि रिषभ पंत पर दबाव ना बनाकर उनकी मानसिकता को समझते हुए उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ करवाने की जरूरत है।

पंत के सीमित ओवरों में हालिया प्रदर्शन को देखकर उन पर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं। पंत को शुरुआत में महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन उनकी गैरजिम्मेदाराना बल्लेबाजी ने टीम की चिंताओं को बढ़ा दिया है। अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पंत के टीम में रहने पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए युवराज ने कहा कि वो पंत की आलोचना नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा, “किसी को उनसे बात करने की जरूरत है।”

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर जमैका तलवाह्स ने दर्ज की दूसरी जीत

युवराज ने साथ ही कहा कि पंत की तुलना धोनी के साथ करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा, “धोनी एक दिन में नहीं बने। उन्हें बनने में कई साल लगे हैं। इसलिए उनका विकल्प निकालने में भी समय लगेगा। टी-20 विश्व कप में अभी एक साल का समय बाकी है इसलिए अभी समय है।”

बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “वो कैसे पंत से उनका सर्वश्रेष्ठ निकलवाते हैं ये पंत के चरित्र पर निर्भर करता है। आपको उनकी मानसिकता को समझना होगा और उसके साथ काम करना होगा। अगर आप उन पर दबाव बनाएंगे तो आप उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ नहीं निकलवा पाएंगे।”

अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीम होना अच्छा : राशिद खान

युवराज के मुताबिक, “हां, उन्हें काफी मौके मिले, लेकिन सवाल है कि आप कैसे उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ गेम निकलवा सकते हैं। जो लोग टीम में उनको देख रहे हैं- कोच, कप्तान, ये लोग काफी अंतर पैदा कर सकते हैं।”

TRENDING NOW

पंत जिस तरीके से अपना विकेट फेंक कर कुछ मैचों में आउट हुए हैं उससे उनकी परिपकव्ता निशाने पर आई है।