×

रिषभ पंत प्रतिभावान बल्लेबाज लेकिन उसमें आत्मविश्वास की कमी : मोहम्मद शमी

भारतीय तेज गेंदबाज ने रिषभ पंत, केएल राहुल और हार्दिकप पांड्या की तारीफ की।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 16, 2020 2:24 PM IST

टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) क्रिकेट समीक्षकों के सबसे चहेते क्रिकेटर रिषभ पंत (Rishabh Pant) के समर्थन में उतरे हैं। पंत अक्सर अपने खराब शॉट सेलेक्शन और औसत विकेटकीपिंग क्षमता के लिए फैंस की आलोचना का शिकार होते हैं लेकिन शमी का मानना है कि वो बेहद प्रतिभावान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

एएनआई से बातचीत में शमी ने कहा, “रिषभ की प्रतिभा शानदार है और ऐसा नहीं है कि वो मेरा दोस्त है इसलिए मैं ये कह रहा हूं। बात आत्मविश्वास की है, जिस दिन उसे आत्मविश्वास मिल जाएगा, वो बेहद खतरनाक हो जाएगा।”

केएल राहुल का हालिया फॉर्म बेमिसाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में चोटिल होने के बाद पंत की जगह विकेटकीपिंग करने उतरे केएल (KL Rahul) राहुल ने उनकी जगह पर कब्जा कर लिया है। अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे राहुल ने ऑस्ट्रेलिया और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अच्छी विकेटकीपिंग की।

शमी ने भी इस शीर्ष क्रम बल्लेबाज की तारीफ की। उन्होंने कहा, “वो शॉट ज्यादा लगाता है, मुझे लगता है कि वो करियर-बेस्ट फॉर्म में है। जब भी वो बल्लेबाजी करने आता है, वो अच्छा खेलता है। उम्मीद है उसका करियर ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा। उसका हालिया फॉर्म कमाल है।”

सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं हार्दिक पांड्या

TRENDING NOW

भारतीय तेज गेंदबाज ने राहुल के साथ उनके करीबी दोस्त हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तारीफ भी की और उन्हें सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर कहा। शमी ने कहा, “अगर किसी को ऑलराउंडर बनना है तो पांड्या जैसा बने। वो सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं।”