Bharat Malhotra
Bharat Malhotra अभी cricketcountry.com/hi की टीम की अगुआई कर रहे हैं. भारत के पास डिजिटल मीडिया का 16 साल का अनुभव है. करियर की विधिवत श ...Read More
Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 3, 2024 9:24 PM IST
एक कप्तान के लिए जरूरी है कि वह समय रहते सही फैसला कर ले. खास तौर पर जब वक्त काफी अहम हो. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ऐसा नहीं कर सके. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बुधवार को विशाखापत्तनम में पंत की एक गलती दिल्ली कैपिटल्स को बहुत भारी पड़ी. पंत ने डीआरएस लेने में देरी की और नतीजा यह हुआ कि सुनील नारायण को जीवनदान मिल गया.
सुनील नारायण उस समय 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ईशांत शर्मा की गेंद पर नारायण के बल्ले से लगकर आई गेंद को समझ नहीं पाए. नारायण इस ओवर में पहले दो छक्के लगा चुके थे और उसके बाद उन्होंने एक छ्क्का और एक चौका भी लगाया. लेकिन कुल मिलाकर दिल्ली को यह चूक 61 रन भारी पड़ा.
नारायण ने 39 गेंद पर 85 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और इतने ही छक्के लगाए. पंत को हालांकि मिशेल मार्श ने पंत को इशारा भी किया लेकिन पंत ने उस गौर नहीं किया. और जब उन्होंने DRS का इशारा किया तब तक 15 सेकंड का वक्त बीच चुका था.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सुनील नारायण और फिल सॉल्ट की शुरुआती जोड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. सिर्फ 3 ओवर में 32 रन बना लिए थे. 3.5 ओवर में कोलकाता ने अपने 50 रन पूरे कर लिए थे. नारायण ने 21 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी
क्या था पूरा मामला
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का चौथा ओवर चल रहा था. दिल्ली के पेसर ईशांत शर्मा ने एक शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद फेंकी. नारायण ने गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधा पंत के दस्तानों में गई. ईशांत भी डिसिजन रिव्यू लेने के पक्ष में नही थे. हालांकि कवर्स में फील्डिंग कर रहे मिशेल मार्श ने पंत को इशारा भी किया कि वह डीआरएस ले लें. पंत ने हालांकि इस पर समय रहते गौर नहीं किया. पंत ने जब डीआरएस का इशारा किया तब तक समय बीत गया था. अंपायर ने पंत को इसके बारे में बता दिया. पंत ने हाथ आया मौका गंवा दिया.
नारायण ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने 217 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. पंत की इस गलती का सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर खूब आलोचना हुई.
Piss Poor Captaincy From Rishabh Pant. I mean how can you be so childish about DRS.
— Jegan (@IamJegan) April 3, 2024
And Nortje should have come in to bowl at the 4th Over itself after getting smashed in the first 3 overs.
Rishabh Pant is such a bad keeper and an even worse captain. #KKRvsDC
— bestscript_writer (@iStanRR) April 3, 2024
Rishabh pant might be the worst captain of this league !!
— Tarun (@tmb748) April 3, 2024TRENDING NOW
Sunil Narine is in some form! 🔥 pic.twitter.com/326qICPqWl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 3, 2024
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.