×

IPL 2024: ऋषभ पंत की यह गलती पड़ी दिल्ली को बहुत भारी, सुनील नारायण ने इसके बाद तो गर्दा ही उड़ा दिया

ऋषभ पंत की गलती दिल्ली कैपिटल्स को बहुत भारी पड़ी. अगर पंत वह गलती न करते तो शायद कोलकाता नाइट राइडर्स पर थोड़ी लगाम लगाई जा सकती थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 3, 2024 9:24 PM IST

एक कप्तान के लिए जरूरी है कि वह समय रहते सही फैसला कर ले. खास तौर पर जब वक्त काफी अहम हो. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ऐसा नहीं कर सके. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बुधवार को विशाखापत्तनम में पंत की एक गलती दिल्ली कैपिटल्स को बहुत भारी पड़ी. पंत ने डीआरएस लेने में देरी की और नतीजा यह हुआ कि सुनील नारायण को जीवनदान मिल गया.

सुनील नारायण उस समय 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ईशांत शर्मा की गेंद पर नारायण के बल्ले से लगकर आई गेंद को समझ नहीं पाए. नारायण इस ओवर में पहले दो छक्के लगा चुके थे और उसके बाद उन्होंने एक छ्क्का और एक चौका भी लगाया. लेकिन कुल मिलाकर दिल्ली को यह चूक 61 रन भारी पड़ा.

नारायण ने 39 गेंद पर 85 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और इतने ही छक्के लगाए. पंत को हालांकि मिशेल मार्श ने पंत को इशारा भी किया लेकिन पंत ने उस गौर नहीं किया. और जब उन्होंने DRS का इशारा किया तब तक 15 सेकंड का वक्त बीच चुका था.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सुनील नारायण और फिल सॉल्ट की शुरुआती जोड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. सिर्फ 3 ओवर में 32 रन बना लिए थे. 3.5 ओवर में कोलकाता ने अपने 50 रन पूरे कर लिए थे. नारायण ने 21 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली थी

क्या था पूरा मामला
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का चौथा ओवर चल रहा था. दिल्ली के पेसर ईशांत शर्मा ने एक शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद फेंकी. नारायण ने गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधा पंत के दस्तानों में गई. ईशांत भी डिसिजन रिव्यू लेने के पक्ष में नही थे. हालांकि कवर्स में फील्डिंग कर रहे मिशेल मार्श ने पंत को इशारा भी किया कि वह डीआरएस ले लें. पंत ने हालांकि इस पर समय रहते गौर नहीं किया. पंत ने जब डीआरएस का इशारा किया तब तक समय बीत गया था. अंपायर ने पंत को इसके बारे में बता दिया. पंत ने हाथ आया मौका गंवा दिया.

नारायण ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने 217 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. पंत की इस गलती का सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर खूब आलोचना हुई.