×

फील्डिंग में सुधार करें रिषभ पंत: आर श्रीधर

महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी में रिषभ पंत को आउटफील्ड में फील्डिंग करनी पड़ रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 3, 2019 3:03 PM IST

भारत के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बांग्लादेश के खिलाफ विश्व मैच के दौरान रिषभ पंत की कुछ चूक के बाद कहा कि इस युवा क्रिकेटर को अपनी ‘थ्रोइंग तकनीक’ में सुधार के साथ आउटफील्ड में भी फुर्तीला होने की जरूरत है। श्रीधर ने स्वीकार किया कि जहां तक आउटफील्ड में फील्डिंग की बात है तो पंत को अभी काफी प्रगति करनी है।

भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश पर 28 रन की जीत के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद श्रीधर ने कहा, ‘‘पंत को अभी काफी काम करना है। पहले तो उसे थ्रो की तकनीक में सुधार करने की जरूरत है और साथ ही उसे आउटफील्ड में भी ज्यादा फुर्तीला होने की आवश्यकता है।’’

कप्तान विराट कोहली और सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने डीप में पंत के लिए कुछ खास फील्ड पोजीशन चुने है।

इयोन मोर्गन ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगा इंग्लैंड 

पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर श्रीधर ने कहा, ‘‘हमें क्षेत्ररक्षण में उसे उचित स्थान पर इस्तेमाल करना पड़ेगा, इसलिए विराट और एमएस ने उसे सही समय पर सही स्थान पर रखा। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में उसने कम से कम पांच रन बचाए थे जो काफी फायदेमंद था। उसने एक कैच भी लिया था।’’

TRENDING NOW

श्रीधर के अनुसार अनुभवी दिनेश कार्तिक इस युवा क्रिकेटर की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर फील्डर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से दिनेश विकेटकीपर होने के नाते कहीं बेहतर क्षेत्ररक्षक हैं। वो बैकवर्ड प्वाइंट पर कुछ बेहतरीन फील्डिंग करता है। रिषभ अभी सीख रहा है और उसे इसमें सुधार करने की जरूरत है। इसलिए हम फील्डर्स को एक ही स्थान पर लगाते रहते हैं ताकि उन्हें इसके बारे में पता चल जाए।’’