×

इयोन मोर्गन ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगा इंग्लैंड

आईसीसी विश्व के 41वें मैच के नतीजे से सेमीफाइनल में जाने वाली आखिरी दो टीमों का नाम साफ हो पाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 3, 2019 2:41 PM IST

आईसीसी विश्व कप 2019 के 41वें मैच में इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान मोर्गन ने बताया कि इंग्लैंड की प्लेइंग इलवेन में कोई बदलाव नहीं है। वो टीम इंडिया के खिलाफ मैच के विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ खेल रहे हैं।

कीवी कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि वो भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते लेकिन रिवरसाइड ग्राउंड की पिच खास बदलती नहीं है।

न्यूजीलैंड टीम में दो बड़े बदलाव हैं। चोटिल लोकी फर्ग्यूसन की जगह टिम साउदी को मौका मिला है। वहीं स्पिनर ईश सोढ़ी की जगह मैट हैनरी टीम में आए हैं।


न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लेथम (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट

TRENDING NOW

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड