×

अब पछताए होत क्या... प्लेऑफ से चूकने के बाद ऋषभ पंत ने बयां किया हाल-ए-दिल

Rishabh Pant ने कहा कि उनकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम कई मौकों का फायदा नहीं उठा पाई. और इसी वजह से वह अंतिम चार में जगह नहीं बना पाई.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 23, 2025 1:55 PM IST

अहमदाबाद: लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. पंत की टीम के पास मौके थे लेकिन वह उसमें चूक गई. टीम के कप्तान के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी माना कि टीम ने कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मौकों को भुना नहीं पाने के कारण उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा.

लखनऊ को प्रदर्शन में निरंतरता की कमी बहुत भारी पड़ी. टीम को कई करीबी मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इसके खमियाजा टीम को अंतिम चार में जगह नहीं बना पाने से भुगतना पड़ा.

पंत ने गुजरात टाइटंस पर 33 रन से जीत के बाद कहा,‘हम अच्छा क्रिकेट खेलने की बात करते हैं और हमने कई मौकों पर खेला भी. टूर्नामेंट में ऐसा भी समय आया जब हमारे पास प्लेआफ में पहुंचने का मौका था लेकिन हम पहुंच नहीं सके. लेकिन यह खेल का हिस्सा है.’

उन्होंने दोहराया कि प्रमुख गेंदबाजों की चोट से उनका आक्रमण कमजोर हुआ. लखनऊ ने सत्र में अपने अभियान का आगाज मोहसिन खान, आवेश खान, आकाश दीप और मयंक यादव के बिना किया.

शार्दुल ठाकुर को सीजन के बीच में शामिल किया गया जबकि आवेश और आकाश ने वापसी की. मयंक दो मैच खेलने के बाद बाहर हो गए.

TRENDING NOW

पंत ने कहा,‘टूर्नामेंट की शुरूआत में कई फिटनेस समस्याएं थी. हमने तय किया था कि इस पर बात नहीं करेंगे. फील्डिंग में हमे कमी खली. हम बहाने नहीं बना सकते. बस गलतियों से सीखकर आगे बढ़ना है.’