×

Delhi Capitals के कप्तान बने Rishabh Pant, चोटिल श्रेयस अय्यर IPL से बाहर

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में रिषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का कप्तान बनाया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 30, 2021 9:45 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन में रिषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का कप्तान बनाया है. टीम ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के बाद यह फैसला लिया है. इंग्लैंड के साथ पहले वनडे मैच के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कंधे में चोट लगी थी. इस वजह से वह आईपीएल के 14वें संस्करण से बाहर हो गए हैं. श्रेयस का बायां कंधा फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गया था.

दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन और सह मालिक किरण कुमार गांधी ने कहा, ‘श्रेयस की कप्तानी में हमारी टीम नयी ऊंचाईयों तक पहुंची इसलिये उनकी काफी कमी खलेगी. उनकी अनुपस्थिति में फ्रेंचाइजी ने मिलकर इस साल टीम की कप्तानी के लिये रिषभ पंत को चुना है.’ उन्होंने कहा, ‘यह मौका हालांकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में आया है, लेकिन यह उसके लिये आगे बढ़ने के लिये अच्छा मौका है. मैं उसे नयी भूमिका के लिये शुभकामनायें देना चाहूंगा.’

https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1376908668453625864

यह 23 साल के पंत के लिये IPL कप्तान के तौर पर पदार्पण होगा. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बीते समय में दिल्ली की राज्य टीम की कप्तानी की है. पंत ने कहा, ‘मैं दिल्ली में पला बढ़ा हूं, जहां मेरा IPL सफर 6 साल पहले शुरू हुआ था. मैंने हमेशा एक दिन इस टीम की कप्तानी का सपना देखा था और आज, यह सपना सच हो गया. मैं सचमुच टीम के मालिकों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस भूमिका के योग्य समझा. शानदार कोचिंग स्टाफ और कई बेहतरीन सीनियर खिलाड़ियों के साथ होने से मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिये उत्साहित हूं.’

TRENDING NOW

अय्यर ने पंत को दिल्ली की कप्तानी संभालने के लिये सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी करार दिया. उन्होंने कहा, ‘जब मुझे कंधे की चोट लगी थी और दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के इस चरण के लिये नेतृत्वकर्ता की जरूरत थी, मुझे कोई संदेह नहीं था कि रिषभ इस काम के लिये सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होगा.’ मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मिली सफलता इस नयी भूमिका को निभाने के लिये पंत का आत्मविश्वास बढ़ायेगी.