×

ऋषभ पंत के घुटने का हुआ सफल ऑपरेशन, 3 घंटे चली सर्जरी

शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे डॉ परदीवाला और उनकी टीम ने पंत का ऑपरेशन किया जो करीब दो से तीन घंटे तक चला।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - January 7, 2023 2:20 PM IST

मुम्बई| भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के दाएं घुटने के लिगमेंट का सफल ऑपरेशन हुआ। बीसीसीआई के सूत्रों ने ये जानकारी दी। पंत गत 30 दिसंबर को भयानक कार दुर्घटना में बाल-बाल बच गए थे।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ”ऋषभ पंत के घुटना लिगामेंट की शुक्रवार को सफल सर्जरी हुई। वह फिलहाल निगरानी में रहेंगे। पंत की सर्जरी अंधेरी वेस्ट के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और आर्थ्रोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ परदीवाला की देखरेख में हुई।”

सूत्र ने बताया, “शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे डॉ परदीवाला और उनकी टीम ने पंत का ऑपरेशन किया जो करीब दो से तीन घंटे तक चला।”

बता दें, पंत को बुधवार को एयरलिफ्ट कर देहरादून से मुम्बई लाया गया था। इसके बाद कुछ प्रारंभिक स्वास्थ्य चेक अप के बाद शुक्रवार को पंत की सर्जरी की गयी। बाएं हाथ के बल्लेबाज को चोट से उबरने में कुछ महीनों का समय लगेगा।

TRENDING NOW

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर की तड़के दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। उस दौरान उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में पंत को काफी चोटें आईं।