×

रणजी ट्रॉफी फाइनल- दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी फाइनल में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले कप्तान बने

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - December 29, 2017 11:48 AM IST

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दिल्ली और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली की कमान ऋषभ पंत संभाल रहे हैं क्योंकि मौजूदा सीजन के उसके कप्तान ईशांत शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जा चुके हैं। ऋषभ पंत ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में कप्तान के तौर पर उतरते ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पंत रणजी ट्रॉफी फाइनल में सबसे कम उम्र में कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए हैं। ऋषभ पंत की मौजूदा उम्र 20 साल 86 दिन है। वहीं सचिन तेंदुलकर ने साल 1994-95 के फाइनल में मुंबई की कप्तानी की थी और उस वक्त उनकी उम्र 21 साल 337 दिन थी।

वैसे आपको बता दें सचिन तेंदुलकर अब भी सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान हैं। सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए ऋषभ पंत की टीम दिल्ली को विदर्भ के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। कप्तान के तौर पर तो ऋषभ पंत ने सचिन का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर उनके लिए मौजूदा सीजन अच्छा नहीं रहा। ऋषभ पंत ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में एक भी शतक नहीं लगाया। उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन रहा। ऋषभ पंत के बल्ले से इस सीजन में 39.71 के औसत से 278 रन निकले हैं। अब ऋषभ पंत के पास मौका है कि वो फाइनल में कप्तानी पारी खेल अपनी टीम दिल्ली को जीत दिलाएं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/year-ender-2017-5-fastest-t20i-centuries-of-the-year-673575″][/link-to-post]

TRENDING NOW

रणजी ट्रॉफी फाइनल
रणजी ट्रॉफी फाइनल की बात करें तो विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंदौर की पाटा पिच पर दिल्ली के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक दिल्ली ने 90 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। गौतम गंभीर 15, चंदेला शून्य और नीतीश राणा 21 रन बनाकर पैवेलियन लौट चुके थे।