×

Rivaba Jadeja: ससुर के आरोपों पर पूछा सवाल तो भड़क उठीं मिसेज जडेजा

रविंद्र जडेजा की पत्नी रविबा से जब उनके ससुर की ओर से लगाए गए आरोपों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 12, 2024 12:47 PM IST

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) अपने ससुर के जुड़े सवाल पूछने पर नाराज हो गईं. हाल ही में एक इंटरव्यू में रविंद्र जडेजा के पिता ने अपने बेटे और बहू पर गंभीर आरोप लगाए थे.

एक हालिया इवेंट में रिवाबा से जडेजा के पिता की ओर से लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया. इस पर भारतीय जनता पार्टी की विधायक ने रिपोर्टर से सार्वजनिक मंच पर इस तरह के सवाल नहीं पूछने को कहा जिनका इस इवेंट से कोई वास्ता न हो. उन्होंने रिपोर्टर से यह भी कहा कि वह खुलेआम के बजाय निजी तौर पर इन सवालों को पूछ सकते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हाल ही में रविंद्र जडेजा ने भी अपने पिता की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज किया था. जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह कहा था कि उनका रविंद्र और रिवाबा से कोई संबंध नहीं है. इसके बाद जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने अपने पिता के इंटरव्यू को एकतरफा करार दिया था. उन्होंने सभी से अनुरोध किया था कि वे इस पर यकीन न करें. जडेजा का कहना था यह उनकी और उनकी पत्नी की छवि खराब करने की कोशिश है. रिवाबा (Rivaba Jadeja) गुजरात के जामनगर नॉर्थ से विधायक हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Zee 24 Kalak (@zee24kalak)

TRENDING NOW

जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था, ‘इस इंटरव्यू में जो भी बातें कही गईं हैं वे बेमतलब और गलत हैं. वे सब एकतरफा कॉमेंट हैं जिन्हें मैं खारिज करता हूं. यह मेरी पत्नी की छवि खराब करने की बेकार कोशिश है. मैं इसका विरोध करता हूं. मेरे पास भी कहने के लिए बहुत कुछ हूं लेकिन बेहतर है कि मैं उन चीजों को सार्वजनिक मंच से न कहूं.’