×

रियान पराग के फैन हुए राजस्थान के कोच शेन बांड, सूर्या से कर डाली तुलना

रियान पराग IPL 2024 में बल्ले से कहर ढा रहे हैं. इस सीजन अब तक वह लगातार 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं और ऑरेन्ज कैप भी अपने नाम कर चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 2, 2024 12:42 PM IST

मुंबई। राजस्थान रॉयल्स के सहायक कोच शेन बांड ने फॉर्म में चल रहे रियान पराग को काफी प्रतिभाशाली बताते हुए उनकी तुलना एक दशक पहले मुंबई इंडियंस से जुड़े सूर्यकुमार यादव से की है जो कालांतर में दुनिया के सबसे आक्रामक T20 बल्लेबाजों में से एक बने.

22 साल के पराग ने घरेलू क्रिकेट का फॉर्म आईपीएल में भी जारी रखते हुए दो अर्धशतक जमाये हैं . उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार को छह विकेट से मिली जीत में 39 गेंद में नाबाद 54 रन की पारी खेली. बांड ने कहा ,‘‘पराग मुझे सूर्यकुमार यादव की याद दिलाता है जो कई साल पहले मुंबई इंडियंस से जुड़ा था. वह अपार प्रतिभाशाली है और बतौर क्रिकेटर परिपक्व भी हो रहा है.’’

छठे नंबर पर बल्लेबाजी आसान नहीं

उन्होंने कहा ,‘‘ उसने घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. उसने बहुत कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता . आईपीएल में आम तौर पर फिनिशर की भूमिका काफी अनुभवी खिलाड़ी निभाते हैं . रॉयल्स में उसमें जो निवेश किया है, उसका फल मिलने लगा है .’’

उन्होंने यह भी कहा कि निस्वार्थ प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल अगर इसी तरह से खेलते रहे तो भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. चहल ने चार ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिये. बांड ने कहा, ‘‘प्रतिस्पर्धा कड़ी है और सबसे बड़ी चुनौती यह है कि गेंदबाज को यह भुलाकर गेंदबाजी करना है कि वर्ल्ड कप होने वाला है और उसे टीम में जगह बनाने के लिये दावा बुलंद करना है. चहल अगर इसी तरह गेंदबाजी करता रहा तो वर्ल्ड कप टीम में जगह बना सकता है.’’

TRENDING NOW

बॉन्ड ने कहा कि पराग को कम उम्र में ही आईपीएल में फिनिशर की भूमिका निभानी पड़ी है जबकि अन्य टीमों के पास उस भूमिका में अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, “रियान ने इतनी कम उम्र में शुरुआत की, आप भूल जाते हैं कि वह 17 साल का था और बल्लेबाजी लाइन-अप में सबसे कठिन स्थानों में से एक नंबर 6 पर खेल रहा था. आप उन खिलाड़ियों को देखें जो आईपीएल में फिनिश करते हैं, वे आम तौर पर काफी अनुभवी लोग होते हैं.”