×

क्या अफेयर के कारण टूटने के कगार पर है युजवेंद्र चहल का रिश्ता? मिस्ट्री गर्ल ने खोले सभी राज

Yuzvendra Chahal Dating Rumuors: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल इन दिनों धनश्री वर्मा के साथ तलाक की खबरों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. तलाक की खबरों के साथ-साथ चहल की अफेयर की भी चर्चा हो रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल की एक मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटो...

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 10, 2025 5:49 PM IST

Yuzvendra Chahal Dating Rumuors: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल इन दिनों धनश्री वर्मा के साथ तलाक की खबरों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. तलाक की खबरों के साथ-साथ चहल की अफेयर की भी चर्चा हो रही है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल की एक मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटो तेजी से वायरल हो रही थी. इन तस्वीरों को देख फैंस मान रहे थे कि चहल और धनश्री के बीच तलाक का कारण चहल का अफेयर भी हो सकता है. हालांकि अब चहल के साथ नजर आई मिस्ट्री गर्ल ने सामने से बड़ा बयान देते हुए बताया है कि चहल और उनके बीच चल रही अफेयर की बातों में कितनी सच्चाई है.

मिस्ट्री गर्ल ने तोड़ी चुप्पी

सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल की जो तस्वीरें वायरल हो रही थी. उसमें वह मिस्ट्री गर्ल और कुछ और लोगों के साथ क्रिस्मस मनाते हुए नजर आ रहे थे. चहल के साथ नजर आ रही मिस्ट्री गर्ल एक फेमस रेडियो जॉकी हैं. उनका नाम आरजे महावश है. आरजे महावश ने चहल के साथ डेटिंग की चल रही खबरों को खंडन करते हुए. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी पोस्ट की है. इस स्टोरी में महावश ने लिखा, ‘इंटरनेट पर कई आर्टिकल्स और अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जो वाकई मजाकिया हैं. अगर कोई किसी व्यक्ति को विपरीत लिंग के व्यक्ति के साथ देख लेता है, तो मान लिया जाता है कि वे डेट कर रहे हैं. मैंने कुछ दिनों तक शांत रहने का फैसला किया था, लेकिन अब मैं झूठी खबरें फैलाने वाली पीआर टीम को नहीं छोड़ूंगी.” महावश के बयान के बाद यह तो साफ हो गया है कि चहल की अफेयर कीखबरों में कोई सच्चाई नहीं है.

चहल ने तलाक की अफवाह पर दी प्रतिक्रिया

इससे पहले युजवेंद्र चहल ने भी गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए बड़ी बात कही थी. चहल ने कहा था, ‘‘मैं अपने सभी फैंस का उनके अटूट प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं, जिनके बिना मैं इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता. लेकिन यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. अभी मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैंस के लिए कई शानदार ओवर करना बाकी हैं…’

चहल ने आगे लिखा, ‘जहां मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है, वहीं मैं एक बेटा, भाई और मित्र भी हूं. मुझे हाल की घटनाओं, विशेष रूप से मेरे निजी जीवन के बारे में उत्सुकता का अहसास है. हालांकि, मैंने देखा है कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट ऐसी अफवाहों पर आधारित हैं जो सच हो भी सकती हैं या नहीं भी.’

TRENDING NOW

युजवेंद्र ने आगे लिखा ‘एक बेटे, भाई और मित्र के रूप में, मैं सभी से विनम्रता से अनुरोध करता हूं कि इन अफवाहों में न पड़ें, क्योंकि इससे मुझे और मेरे परिवार को बहुत तकलीफ पहुंची है. मेरे पारिवारिक मूल्य हमेशा मुझे सभी के लिए शुभकामनाएं देने, समर्पण और कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं, और मैं इन मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं.’ ईश्वर की कृपा से, मैं हमेशा आपके प्यार और सपोर्ट चाहूंगा. सभी को मेरा प्यार.’