×

'विश्व कप सेमीफाइनल में कोहली को नंबर-4 पर खेलना चाहिए था'

टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करना वाले पूर्व क्रिकेटर रॉबिन सिंह ने विराट कोहली के नंबर चार पर खेलने की बात कही।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 28, 2019 3:21 PM IST

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रॉबिन सिंह का मानना है कि मौजूदा कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में नंबर तीन की बजाय चार पर खेलना चाहिए था।

मैनेचेस्टर में खेले गए विश्व कप सेमीफाइनल मैच में 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय शीर्ष क्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा था। कप्तान कोहली समेत सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल एक-एक रन बनाकर आउट हुए और भारत ने 5 रन पर तीन विकेट खो दिए थे। सिंह का मानना है कि अगर शुरुआती विकेट गिरने के बाद तीन नंबर पर किसी और बल्लेबाज को भेजकर कोहली को कुछ देर रोककर चार नंबर पर भेजा जाता तो बल्लेबाजी क्रम संभल सकता था।

मिड-डे को दिए बयान में सिंह ने कहा, “ये देखते हिए कि आपने धवन को चोट की वजह से खो दिया है, ज्यादातर भार रोहित और कोहली पर आ गया था। इसलिए कोई भी विपक्षी टीम उनके खिलाफ अटैक करती क्योंकि अगर एक बार वो दोनो आउट हो जाते तो टीम का मनोबल गिर जाता। इससे विपक्षी टीम मैच में हावी हो जाती। रोहित के सस्ते में आउट होने के बाद और गेंद की हरकत को देखते हुए मैं निश्चित तौर पर कोहली को नंबर चार पर भेजता।”

टीम से अंदर बाहर होने से मनोबल गिरता है : श्रेयस अय्यर

TRENDING NOW

सिंह ने आगे कहा, “जब हालात तेज गेंदबाजों और सीमर्स के पक्ष में होते हैं तो आपको बल्लेबाजी का थोड़ा बचाव करना होता है। आपके टीम में 7-8 बल्लेबाज हैं। इसलिए मैं कोहली को नंबर तीन पर भेजने का खतरा नहीं लेता।”