×

टीम से अंदर बाहर होने से मनोबल गिरता है : श्रेयस अय्यर

शीर्ष क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 28, 2019 3:03 PM IST

हर खिलाड़ी अपने करियर को सुरक्षित करने की इच्छा रखता है और श्रेयस अय्यर भी इससे इतर नहीं हैं, उनका मानना ​​है कि ‘टीम में अंदर-बाहर होना’ सही स्थिति नहीं है जिससे लंबे समय में एक खिलाड़ी के आत्मविश्वास में कमी आती है।

इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे कम उम्र के कप्तान (24 साल) अय्यर ने सात साल में पहली बार अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को प्ले-ऑफ में पहुंचाया। वो कैरेबियाई सरजमीं में होने वाली आगामी सीमित ओवरों की सीरीज की तैयारी में जुटे हैं।

वो दूसरी बार राष्ट्रीय टीम में शामिल हुए हैं। वो चाहते हैं कि उन्हें कुछ और मौके मिलें जिससे उन्हें टीम में जगह पक्की करने में मदद मिलेगी। अय्यर ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘अगर आप बेहतरीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं तो आपको खुद को साबित करने और परिस्थितियों के अनुकूल ढलने के लिए कुछ मौकों की जरूरत है।’’

नेपाल को हरा सिंगापुर ने टी20 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर में पक्‍की की जगह

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप टीम के अंदर बाहर होते रहते हैं तो ये खिलाड़ी के आत्मविश्वास के लिए एक अच्छा नहीं है और आप खुद की प्रतिभा पर शक करना शुरू कर देते हो। अगर आप एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं तो आपको कुछ समय चाहिए।’’

मुंबई के इस खिलाड़ी ने छह वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। घरेलू और ए स्तर पर लगातार निरंतर प्रदर्शन करने वाले अय्यर ने कहा कि कभी कभार आप धैर्य भी खोने लगते हो लेकिन एक ही मंत्र है कि अच्छा प्रदर्शन करें।

ब्रिटिश नागरिकता प्राप्‍त करना चाहते हैं मोहम्‍मद आमिर

ये पूछने पर कि जब आपकी लगातार अनदेखी की जाती है तो उन्होंने कहा, ‘‘हां, आप संयम खोना शुरू कर देते हो लेकिन चयन आपके हाथों में नहीं होता। आप सिर्फ प्रदर्शन, प्रदर्शन और प्रदर्शन ही कर सकते हो और मुझे यही करने में मजा आता है। ’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘आपको प्रदर्शन करते रहना होता है और लोगों को ये दिखाते रहना होता है कि आप शीर्ष स्तर पर खेलने के काबिल हो। एक बार आप ऐसा कर लेते हो तो आप कभी भी मुड़कर नहीं देखते।’’