×

IND VS BAN: टीम इंडिया को झटका, रोहित शर्मा के बाद नवदीप सैनी भी चोटिल होकर बाहर

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से खेला जाना है. दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. चट्टोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 20, 2022 2:51 PM IST

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा के बाद तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं. नवदीप सैनी को पेट की मांसपेशियों में दर्द है. रोहित शर्मा बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, वहीं नवदीप सैनी को एनसीए भेजा रहा है.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह टीम से बाहर हो गए थे. टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल ने कप्तानी की थी. वहीं दूसरे टेस्ट से रोहित के बाहर होने के बाद एक बार फिर केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे. वहीं नवदीप सैनी को दूसरे टेस्ट से पहले पेट की मांसपेशियों में दर्द की शिकायत हुई. नवदीप सैनी को पहले टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिल सका था.

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से खेला जाना है. दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. चट्टोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराया था.

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

TRENDING NOW

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट