×

IND vs BAN: रोहित शर्मा ने क्यों मांगी मोहम्मद सिराज से माफी, आखिर क्या हुआ था?

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज की बात नहीं मानकर रोहित को हुआ नुकसान

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - September 20, 2024 1:31 PM IST

नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन रोमांच से भरपूर रहा. शुरुआत में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भारत पर दबाव बनाया. और एक वक्त पर ऐसा लगने लगा कि टीम इंडिया 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी. लेकिन रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने भारत को मुश्किल से निकाला. अश्विन ने जहां सेंचुरी लगाई वहीं जडेजा ने 86 रन की पारी खेली. दोनों ने 199 रन जोड़कर भारत को 376 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.

मैच के दूसरे दिन भारत ने बांग्लादेश पर जबर्दस्त प्रहार किया. लंच तक बांग्लादेश 26 रन जोड़कर अपने तीन विकेट गंवा चुका था. आकाश दीप ने बांग्लादेश को बैकफुट पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट अपने नाम किए. हालांकि इस बीच कुछ ऐसा भी हुआ जिसने सभी का ध्यान खींचा. मामला मोहम्मद सिराज, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बीच हुआ.

दूसरी पारी अभी तक भारत का दबदबा है. शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने की और फिर आकाश दीप ने एक ओवर में दो विकेट लिए. सिराज ने भी कामयाबी अपने नाम की. हालांकि इससे पहले भी मोहम्मद सिराज विकेट हासिल करते-करते रह गए थे. सिराज ने जाकिर हसन के खिलाफ जोरदार अपील की थी. सिराज को पूरा यकीन था कि उन्होंने बल्लेबाज को LBW कर दिया है. लेकिन मैदानी अंपायर उनकी अपील से सहमत नहीं दिखे. इसके बाद सिराज ने कप्तान रोहित शर्मा को DRS लेने के लिए मनाने की कोशिश की. लेकिन विकेटकीपर पंत से बात करने के बाद रोहित ने DRS नहीं लिया.

सिराज की गेंद हसन के पैड पर लगी थी. उन्होंने गेंद को लेग साइड पर खेलना चाहा लेकिन वह मिस कर गए. रोहित ने विकेटकीपर पंत से जो बात की वह स्टंप माइक पर सुनाई दी. रोहित ने पूछा, ऊपर है? नहीं? निकल रहा है. लेकिन पंत ने जो जवाब दिया उसके आधार पर रोहित ने फैसला लिया. हालांकि थोड़ी देर बाद जब बड़ी स्क्रीन पर रीप्ले दिखाया गया तो तीनों रेड थे. यानी हसन LBW थे. इसके बाद सिराज का रिएक्शन देखने वाला था. हालांकि आकाश ने थोड़े वक्त बाद हसन को बोल्ड कर दिया.

TRENDING NOW

रीप्ले के बाद सिराज के रिएक्शन को देखकर रोहित के चेहरे पर मुस्कान आ गई. उन्होंने माफी मांगने के लिहाज से हाथ उठाया. पंत ने भी ऐसा ही किया. सिराज हालांकि साफ तौर पर निराश देखे जा सकते थे.