×

रोहित ने कहा, भुवनेश्‍वर गेंदबाजी के लिए फिट, कोहली करेंगे आखिरी फैसला

चोट के कारण भुवनेश्‍वर कुमार आखिरी टी-20 मुकाबला नहीं खेल पाए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 11, 2018 7:38 PM IST

भारतीय टीम को 12 जुलाई से इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। मौजूदा समय में इंग्‍लैंड आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले स्‍थान पर है, जबकि विराट कोहली की टीम दूसरे स्‍थान पर काबिज है। नंबर एक पर दोबारा अपनी जगह पक्‍की करने के लिए भारत को इंग्‍लैंड के खिलाफ अच्‍छा प्रदर्शन करना होगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/i-treat-finals-as-any-other-match-fakhar-zaman-725680″][/link-to-post]

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार बैक पेन के कारण आखिरी मैच नहीं खेल पाए थे। वनडे सीरीज की शुरुआत होने से पहले रोहित शर्मा बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के लिए आए। उन्‍होंने बताया, “फिजियो भुवनेश्‍वर कुमार की फिटनेस पर ध्‍यान दे रहे हैं। मेरे हिसाब से वो एक दम फिट हैं और पहले वनडे मुकाबले में खेलने को तैयार हैं, पर इस वक्‍त मैं आपको भुवी के खेलने का आश्‍वासन देने की स्थिति में नहीं हूं।”

रोहित ने कहा, देखना होगा कि भुवी के लिए नेट्स सेशन कैसे जाते हैं। उनसे गेंदबाजी कराकर देखा जाएगा। देखना होगा वो कैसा महसूस करता है। उसके बाद ही भुवी के खेलने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। कप्‍तान और कोच भुवी का ट्रेनिंग सेशन खत्‍म होने के बाद उन्‍हें टीम में खिलाने को लेकर फैसला लेंगे। मुझे वो एक दम फिट नजर आ रहा है।

बता दें कि इंग्‍लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच भुवी बैक पेन के कारण नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह सिद्धार्थ कौल को टीम में जगह दी गई थी। जसप्रीत बुमराह दौरे की शुरुआत में ही चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह टी-20 में दीपक चाहर को जगह दी गई और वनडे में शार्दुल ठाकुर को खिलाया गया। वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद टी-20 में क्रुणाल पांड्या को भारतीय टीम का हिस्‍सा बनाया गया।

TRENDING NOW