×

रोहित सिर्फ मैदान पर चेहरा छुपाने की जगह तलाशते रहे- पूर्व क्रिकेटर की भारतीय कप्तान पर बड़ी टिप्पणी

रोहित शर्मा पर टिप्पणी करते हुए अतुल वासन ने कहा कि ज्यादातर फैसले टीम प्रबंधन ही ले रहा था. रोहित मैदान पर सिर्फ चेहरा छुपाने का काम कर रहे थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 15, 2022 11:43 AM IST

नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले एशिया कप 2022 में भी भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई थी. पाकिस्तान और श्रीलंका के हार के बाद भारत सुपर 4 स्टेज से बाहर हो गया था. इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को घरेलू सीरीज में हराया. भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली हार के बाद एक बार फिर भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर पर सवाल उठे. पावरप्ले में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह संघर्ष करती हुई नजर आई. भारत ने पावरप्ले में सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. और वह भी नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम के सामने. भारतीय टीम पर पुराने ढर्रे का टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट खेलने का आरोप लगा. सवाल भारतीय टीम में बदलाव को लेकर भी उठे. रोहित शर्मा 35 साल के हो गए हैं और अगला टी20 वर्ल्ड कप दो साल दूर है. ऐसे में यह भी कहा जाने लगा है कि अब कप्तानी की बागडोर किसी दूसरे खिलाड़ी के हाथों में सौंप दी जानी चाहिए. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अतुल वासन ने हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत को इस पद का दावेदार बताया है. वासन को लगता है कि इनमें से कोई ही भारत को टी20 क्रिकेट के नए युग में लेकर जा सकता है.

TRENDING NOW

वासन ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में कहा, ‘हां, मुझे ऐसा लगता है कि टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी का दौर समाप्त हो चुका है. आप हमेशा दो वर्ल्ड कप के बीच में ही प्लान करते हो और मुझे नहीं लगता कि रोहित को कप्तान बनाए रखने के भारतीय क्रिकेट को कोई फायदा होगा. हमें ऐसे निवेश से कोई फायदा नहीं होता. आपके सामने कप्तान के दो विकल्प हैं- हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत. मुझे अभी तक समझ नहीं आ रहा कि क्या हुआ. मुझे लग रहा था कि भारत ने ऐडिलेड में बल्लेबाजी की और इंग्लैंड ने शारजाह में.’