भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं। ऐसे में उनका इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से होने वाले इकलौते टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है।
रोहित टीम होटल में ही आइसोलेशन में हैं और अगर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बीच अपनाए गए प्रोटोकॉल को फॉलो किया गया तो रोहित को पांच दिन के लिए अलग रहना पड़ेगा। और टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू होना है।
बीसीसीआई के बयान में कहा गया है, ‘भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को कोविड-19 संक्रमण हुआ है। शनिवार को हुए रेपिड ऐंटीजेन टेस्ट में रोहित कोविड पॉजीटिव पाए गए हैं। वह फिलहाल टीम होटल में ही आइसोलेशन में हैं। और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका ख्याल रख रही है। आरटी-पीसीआर टेस्ट रविवार को किया जाएगा ताकि सीटी वैल्यू का अंदाजा लगाया सके।’
रोहित शर्मा के पॉजिटिव होने की खबर लीस्टरशर के खिलाफ वॉर्म-अप मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद आई। रोहित ने पहली पारी में 25 रन बनाए और दूसरी में वह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।
इससे पहले, रविचंद्रन अश्विन को इंग्लैंड आने में देरी हुई थी क्योंकि भारत से निकलने से पहले वह कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे।
भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट मैच, पिछले साल बीच में छोड़ दी गई टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच है। वह मैच भारतीय खेमे में कोविड के मामले सामने आने के बाद नहीं खेला गया था।
न्यूजीलैंड को भी इंग्लैंड के इस दौरे पर कोविड-19 के कई मामलों से जूझना पड़ा है। वहीं इंग्लैंड के बैटिंग कोच मार्कस ट्रेस्कॉथिक भी हेडिंग्ले टेस्ट मैच में कोविड संक्रमण के चलते अनुपस्थित रहे थे।