×

सचिन और गांगुली से अपनी तुलना पर ये क्या कह गए रोहित

भारत की सबसे सफल सलामी जोड़ी (गांगुली-तेंदुलकर) से तुलना से संतोष मिलता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 4, 2016 6:07 PM IST

रोहित शर्मा © AFP
रोहित शर्मा © AFP

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकरसौरव गांगुली से अपनी तुलना को शानदार बताया है लेकिन रोहित शर्मा का मानना है की उन्हें और शिखर धवन की जोड़ी को उस मुकाम तक पहुंचने के लिये अभी लंबा सफर तय करना पड़ेगा। रोहित ने कहा ,‘‘ भारत की सबसे सफल सलामी जोड़ी (गांगुली-तेंदुलकर) से तुलना से काफी संतोष मिलता है। यदि मैं और शिखर वैसी सफलता हासिल कर सके तो बेहतरीन होगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम अभी वहां तक पहुंचे नहीं है लेकिन हम दोनों दर्शकों का मनोरंजन करके भारत के लिये ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहेंगे।’’ ये भी पढ़ें: एशिया कप और टी -20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन कल

आपको बता दें कि इन दोनों भारतीय क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टी -20 सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी थी। वनडे में टीम इंडिया के हार के बावजूद रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था इसके बावजूद रोहित ने कहा कि ,‘‘ यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है। मैं हमेशा खुद से यही कहता हूं कि मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है। मैने वनडे सीरीज़ में 441 रन बनाए। ये भी पढ़ें: विराट कोहली को लगा चश्मा, लेकिन क्यों?

अगली बड़ी सीरीज़ में मेरा लक्ष्य इससे ज्यादा रन बनाने का होगा। यदि मैं अपनी पिछली उपलब्धियों से खुश होने लगूं तो कभी नये मुकाम हासिल नहीं कर सकूंगा।’’

TRENDING NOW

सलामी भारतीय बल्लेबाजी रोहित शर्मा रोहित ने स्वीकार किया कि वह मानसिक रूप से काफी अच्छी स्थिति में हैं। मेरे पास आठ साल का अनुभव है और मुझे पता है कि टीम में मेरी क्या भूमिका है। मैने, कोहली, पुजारा, रहाणे और शिखर ने एक दूसरे के साथ और घरेलू स्तर पर एक दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है।’’