×

भारत के लिए विश्व कप जीतना चाहता हूं, यही मेरा सपना है: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा इंग्लैंड में हुए 2019 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 27, 2020 4:46 PM IST

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और सीमित ओवर फॉर्मेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा के लिए साल 2019 बेहद खास रहा था। इस साल इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में रोहित ने शतकों की झड़ी लगा दी थी। रोहित ने 9 पारियों में 81 की धमाकेदार औसत से 648 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक शामिल थे।

ये भारतीय बल्लेबाज टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज था लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया शतक नहीं जीत सका। जिससे रोहित काफी निराश हुए। रोहित का सपना है कि वो भारतीय टीम के लिए विश्व कप जीतें। इंडिया टुडे से बातचीत में रोहित ने बताया कि 2019 विश्व कप हार को वो सह नहीं पाए थे।

उन्होंने कहा, “ये हार पचा पाना मुश्किल था और ये आसान नहीं था क्योंकि हमारे पास जिस तरह की टीम थी और पूरे टूर्नामेंट में जिस तरह का क्रिकेट हम खेल रहे थे। विश्व कप शुरू होने से पहले हम सब अच्छी फॉर्म में थे, हम मानसिक रूप से अच्छे थे, हम एक दूसरे के साथ खेलने का मजा ले रहे थे। सब कुछ अच्छा जा रहा था।”

आठ मुकाबलों के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप पर इन अफ्रीकी खिलाड़ियों ने बनाया दबदबा

उन्होंने कहा, “और फिर एक खराब दिन आया और हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए। ये काफी मुश्किल था लेकिन जो चीज मुझे समझ नहीं आई वो ये की ऐसा टीम होने के बावजूद हम आगे क्यों नहीं बढ़ पाए। हमारे पास सब कुछ था, हमारे पास अच्छे गेंदबाज थे, अच्छे बल्लेबाज थे।”

TRENDING NOW

रोहित ने आगे कहा, “लेकिन जिंदगी आगे बढ़ती है, आपको भी आगे बढ़ना होता है, उसके बाद भी कितना क्रिकेट खेलना था। लेकिन मैं विश्व कप जीतना चाहता था, वो मेरा सपना है, चाहे टी20 हो या 50 ओवर फॉर्मेट।”