×

IND vs NZ: कोई फ्यूचर प्लान नहीं... वनडे से संन्यास की अटकलों के बीच रोहित शर्मा की दो टूक

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट से अपने संन्यास को लेकर चल रहीं अटकलों पर विराम लगा दिया है. रोहित ने साफ कर दिया है कि वह इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - March 10, 2025 1:09 AM IST

Rohit Sharma on Retirement: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने संन्यास की अटकलों पर विराम लगा दिया है. रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत के बाद रोहित ने साफ कर दिया कि वह वनडे इंटरनेशनल से संन्यास नहीं ले रहै हैं.

रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की चार विकेट से जीत के बाद कहा, ‘मैं इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं. बस इस बात का ख्याल रखें कि इस तरह की अफवाहें और न फैलाएं.’

रोहित से जब पूछा गया कि लगातार दो आईसीसी खिताब जीतने के बाद वह अपने करियर को कहां देखते हैं तो भारतीय कप्तान ने कहा कि कोई फ्यूचर प्लान नहीं था. और वनडे क्रिकेट में जो हो रहा है वह होता रहेगा. रोहित की कप्तानी में भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीता था. उस वर्ल्ड कप को जीतने के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

रोहित ने कहा, ‘देखते हैं. यह टीम के लिए बहुत बड़ी बात है कि हमने लगातार दो आईसीसी खिताब जीते हैं. और पूरे टूर्नामेंट में कोई मैच न हारना सोने पर सुहागा जैसा है. मैंने ऐसी बहुत कम टीमें देखी हैं जिन्होंने दो आईसीसी खिताब बिना कोई मैच गंवाए जीते हों. हमारे लिए, हम यहां आए और हमने तैयारी की. और विपक्षी टीम के खिलाफ खेले. हमने परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल किया और जीते. फ्यूचर प्लान… कोई फ्यूचर प्लान नहीं है. जो हो रहा है होता रहेगा.’

रोहित ने कहा कि पावरप्ले में आक्रामक खेलने का उनका फैसला खास लक्ष्य को ध्यान में रखकर लिया गया था.

उन्होंने कहा ,‘मैने आज कुछ अलग नहीं किया. मैं पिछले तीन चार मैचों से ऐसा ही कर रहा था . मुझे पता है कि पावरप्ले में रन बनाना कितना अहम है क्योंकि हमने देखा है कि दस ओवरों के बाद फील्ड के फैलने और स्पिनरों के आने के बाद रन बनाना मुश्किल होता है.’

उन्होंने कहा, ‘पिच धीमी थी और रन बनाना और मुश्किल हो गया था. ऐसे में शुरू में ही मौके लेना जरूरी था. मैने गेंदबाज को चुना जिसके खिलाफ रन बना सकता हूं. ऐसे में कई बार ज्यादा रन नहीं बनते. आज दस ओवरों के बाद मैने अपने खेल में थोड़ा बदलाव किया क्योंकि मुझे टिककर खेलना था.’

रोहित ने स्वीकार किया कि टीम की जीत में योगदान देना काफी संतोषजनक है .

उन्होंने कहा, ‘जब आप मैच जीतते हैं और उसमें योगदान देते हैं तो और बेहतर लगता है. मैने 2019 विश्व कप में भी काफी योगदान दिया लेकिन हम जीत नहीं सके थे तो उसमें मजा नहीं आया. अगर आप थोड़े रन बनाते हैं और जीतते हैं तो ज्यादा खुशी मिलती है.’

केएल राहुल को छठे नंबर पर भेजने के फैसले पर भी काफी चर्चा हुई लेकिन रोहित ने कहा कि प्रबंधन को यह देखकर खुशी हो रही है कि वह नयी भूमिका में लगातार रन बना रहा है.

उन्होंने कहा, ‘हर किसी का योगदान जरूरी है. केएल राहुल का बल्लेबाजी क्रम तय करते समय हमने इस पर बात की थी कि वह दबाव का बखूबी सामना करता है. हम वह शांत रवैया मिडल-ऑर्डर में चाहते थे और अक्षर का भी इस्तेमाल मिडल-ऑर्डर में करना था.’

उन्होंने कहा, ‘केएल इतने साल से टीम के लिए कई चुनौतीपूर्ण काम कर रहा है. उसने सेमीफाइनल में और फाइनल दोनों में अहम भूमिका निभाई. उसने भले ही 70-80 रन नहीं बनाए हों लेकिन उसके 30-40 रन काफी अहम थे. उसके रहते हमें पता था कि वह खुद तो शांत रहता ही है और वह ठहराव ड्रेसिंग रूम में भी लाता है.’

TRENDING NOW

रोहित ने चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली जीत देश को समर्पित करते हुए कहा, ‘यह जीत पूरे देश के लिये है क्योंकि मुझे पता है कि देश हमारे साथ है. जब आप किसी टूर्नामेंट का फाइनल जीतते हैं, खासकर भारत में तो हमें पता है कि जहां भी हम खेलें, हमे पूरा समर्थन मिलता है.’