×

भारत का टी-20 सीरीज का कब्जा, रोहित शर्मा ने इन प्लेयर्स की तारीफों के बांधे पुल

भारतीय कप्तान ने कहा, जिस तरह का प्रदर्शन हमारे खिलाड़ियों ने किया वह गौरवान्वित करने वाला है. पिछले दोनों मुकाबले में अपने खेल के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 14, 2024 11:08 PM IST

इंदौर. अक्षर पटेल की धारदार गेंदबाजी के बाद शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की विस्फोटक पारी से भारत ने अफगानिस्तान (IND VS AFG) को दूसरे टी-20 मैच में छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. भारतीय टीम की इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की जमकर तारीफ की.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, अपने 150वें टी-20 मैच में जीत की खुशी है. साल 2007 से जारी इस यात्रा के दौरान मैने यहां बिताए पल को संजोकर रखा है. जिस तरह का प्रदर्शन हमारे खिलाड़ियों ने किया वह गौरवान्वित करने वाला है. पिछले दोनों मुकाबले में अपने खेल के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है. यशस्वी जायसवाल ने ना सिर्फ टी-20 में ही नहीं, बल्कि टेस्ट में भी यह साबित किया है कि वह क्या कर सकते हैं. उनका टैलेंट के साथ शॉट सेलेक्शन भी बेहतरीन है. भारतीय कप्तान ने शिवम दुबे की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने काफी प्रभावित किया है. खास तौर वह स्पिनर्स पर जिस तरह से अटैक करते हैं, वो काबिल ए तारीफ है.

‘गोल्डन डक’ पर आउट हुए रोहित शर्मा, दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

TRENDING NOW

क्या रहा मैच का हाल ?

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारत (IND VS AFG) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. अफगानिस्तान की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 173 रन का लक्ष्य रखा. गुलबदीन नईब ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. भारत के लिए अक्षर पटेल ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए. भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के 34 गेंद में 68 रन (पांच चौके, छह छक्के) और शिवम दुबे के 32 गेंद में नाबाद 63 रन (पांच चौके, चार छक्के) की मदद से लक्ष्य को 15.4 ओवर में हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 16 गेंद में 29 रन (पांच चौके) की पारी खेली. रोहित शर्मा और जितेश शर्मा खाता नहीं खोल सके. रिंकू सिंह नौ रन बनाकर नाबाद रहे. अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सीरीज का तीसरा मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा.