×

IPL 2023: पंजाब किंग्स से घर में हारी मुंबई इंडियंस, कप्तान रोहित शर्मा ने बताई हार की वजह

पंजाब किंग्स के 215 रन के लक्ष्य के जवाब में मुंबई की टीम 201 रन ही बना सकी. 

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 23, 2023 12:33 AM IST

बड़े स्कोर वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 रन की हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह चाहेंगे की टीम के खिलाड़ी अपना मनोबल बनाये रखे. पंजाब ने आठ विकेट पर 214 रन बनाने के बाद मुंबई को छह विकेट पर 201 रन पर रोक दिया। मुंबई की टीम हालांकि 19वें ओवर के बाद अच्छी स्थिति में थी जब टीम को जीत के लिए 16 रन चाहिये थे और उसके छह विकेट बचे हुए थे।

अर्शदीप सिंह ने हालांकि इस ओवर में सिर्फ दो रन दिये और दो विकेट चटकाये. रोहित ने मैच के बाद प्रसारकों से कहा, हमसे कुछ गलतियां हुईं लेकिन हम इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देंगे। खिलाड़ियों से कहेंगे कि अपना मनोबल बनाये रखे. रोहित ने कहा, ‘‘ हमने अब तक छह मैच खेले है और इसमें तीन जीते और तीन में हारे है। टूर्नामेंट में काफी समय बचा है, हमें प्रतिस्पर्धी बने रहने की जरूरत है.

उन्होंने मैच में अपनी टीम को बनाये रखने के लिए सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन की तारीफ करने के साथ पंजाब को जीत दिलाने का श्रेय अर्शदीप को दिया. उन्होंने कहा कि सूर्या और ग्रीन ने अच्छी बल्लेबाजी की और हमें आखिर तक मैच में बनाये रखा। अर्शदीप को उनकी गेंदबाजी का श्रेय जाता, आज हमारा दिन नहीं लेकिन हमने अच्छी टक्कर दी.

TRENDING NOW

बता दें कि पंजाब किंग्स के 215 रन के लक्ष्य के जवाब में मुंबई ने सूर्य कुमार यादव ने कैमरन ग्रीन के साथ 75 रन की साझेदारी से मैच में शानदार वापसी की थी. कैमरन ग्रीन 43 गेंद में 67 रन की पारी खेलकर आउट हुए. मगर इसके बाद सूर्य कुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी से मुंबई मैच में बनी हुई थी, मगर अर्शदीप सिंह ने सूर्य कुमार यादव को आउट कर टीम को बड़ा झटका दिया. मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे, अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में सिर्फ दो रन दिए और दो विकेट भी हासिल किए. मुंबई की टीम 201 रन ही बना सकी.