×

T20 World Cup 2024: ऋषभ पंत की 'समझदारी' ने पलटा था वर्ल्ड कप फाइनल, रोहित शर्मा ने किया खुलासा

मैच भारत के हाथों से निकल चुका था लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि सब कुछ पलट गया. और इसकी शुरुआत हुई...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - October 6, 2024 7:51 AM IST

29 जून, 2024 की शाम थी. कैरेबियाई देश बारबाडोस का मैदान. यहां टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला चल रहा था. कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ करोड़ों फैंस के चेहरे पर चिंता की लकीरें गहरी हो गईं थी. मैच भारत के हाथ से निकलता चला जा रहा था. लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि मैच का रुख पूरी तरह पलट गया. अंत में भारत ने 7 रन से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा किया. यह कहानी आप जानते हैं. और इसे लंबे वक्त तक याद भी रखेंगे. लेकिन इस कहानी में एक छोटा सा किस्सा ऐसा भी हुआ था, जिस पर कम ही चर्चा होती है. किस्सा ऋषभ पंत की मांसपेशियों में हल्के से खिंचाव का. और उस लम्हे ने भारत को वक्त दिया सोचने का. और साउथ अफ्रीका से छीन ली वह लहर जिस पर वे सवार होकर जीत की ओर बढ़ रहे थे. कप्तान रोहित शर्मा ने भी उस घटना को याद किया है.

रोहित शर्मा ने उस बेहद करीबी मुकाबले के बारे में बात करते बताया कि कैसे ऋषभ पंत ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. मैच तो भारत के हाथ से निकल चुका था. लेकिन पंत ने भारतीय टीम को रणनीति बनाने और उस मुश्किल वक्त का हल निकालने का समय दिया. और आखिर में भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता.

अब आपको बताते हैं कि आखिर मामला क्या था. दरअसल, आखिरी पांच ओवरों में साउथ अफ्रीका को 30 रन चाहिए थे. विकेट भी हाथ में थे. और हेनरिच क्लासन जैसा धाकड़ बल्लेबाज क्रीज पर था. रोहित ने नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में माना कि टीम उस समय चिंता में थी. लेकिन उसे बहादुरी से लड़ते हुए नजर आना था. इसके बाद रोहित ने उस घटन का जिक्र किया जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं. रोहित ने बताया कि कैसे ऋषभ पंत ने ‘अपनी समझदारी’ का इस्तेमाल किया और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की लय पर विराम लगाया. और इसके बाद मैच फौरन भारत के पक्ष में मुड़ गया.

रोहित ने कहा, ‘उनके पास काफी विकेट बाकी थे. और बल्लेबाज भी विकेट पर सेट हो चुके थे. हम सब चिंता मे थे. हमें वाकई डर सा लग रहा था. हमें किसी भी सूरत में विकेट लेने थे क्योंकि क्लासेन और (डेविड) मिलर खेल रहे थे. कोई इस बात को नहीं जानता लेकिन जब साउथ अफ्रीका को 30 गेंद पर 30 रन (24 गेंद पर 26 रन) चाहिए थे, ऋषभ पंत ने अपनी समझदारी दिखाई जिससे खेल थोड़ा रुक गया. उन्होंने अपने घुटने पर थोड़ा टेपिंग करवाई जिससे खेल की रफ्तार धीमी हो गई. उस समय बल्लेबाज यही चाहते थे कि फटाफट गेंदबाजी हो और हमारी कोशिश उस लय को तोड़ने की थी. मैं फील्डिंग लगा रहा था और बॉलर्स से बात कर रहा था कि मैंने देखा पंत गिर गया है. फिजियो उसे टेपिंग कर रहा था और क्लासेन इंतजार कर रहा था कि मैच शुरू हो. मैं यह नहीं कह रहा कि यही एकमात्र कारण था लेकिन बेशक यह उनमें से एक कारण था.’

TRENDING NOW

भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने अहम भूमिका निभाई. भारत ने 2007 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता. साउथ अफ्रीका फिर एक बार आईसीसी खिताब से महरूम रह गई. भारत ने साउथ अफ्रीका को 177 रन का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी.