×

लक्ष्य तो छोटा था लेकिन रोहित ने माना कि वह घबरा गए थे, पर क्यों?

रोहित शर्मा ने माना कि जब पावरप्ले में चार विकेट गिर गए थे तो वह थोड़ा घबरा गए थे लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि जीत को लेकर वह आश्वस्त थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - May 13, 2022 10:22 AM IST

मुंबई: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सिर्फ 98 रन का लक्ष्य था। लेकिन पावरप्ले में ही उसके चार बल्लेबाज पविलियन लौट गए थे। टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इससे परेशान हो गए थे। रोहित ने गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) पर मिली जीत के बाद रोहित ने इस बात को माना भी। रोहित ने कहा कि वह शुरू में जल्दी विकेट गिरने से थोड़ा घबरा गए थे लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि आखिर जीत उनकी ही होगी।

मुंबई पहले ही आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी इस हार के बाद अंतिम चार में नहीं पहुंच पाएगी। यानी आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘जब शुरुआत में हमारे विकेट गिरे तो हम थोड़े घबरा गये थे लेकिन भरोसा था कि मैच हम जीतेंगे। वानखेड़े की पिच को हम जानते हैं। ’

शुरुआती विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा (नाबाद 34 रन) ने संभलकर खेलते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। रोहित ने कहा, ‘तिलक ने पहले ही साल में कमाल का प्रदर्शन किया है, उसका जज्बा शानदार है। ’

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ‘विकेट जैसा भी हो 130 रन से कम के स्कोर का बचाव करना मुश्किल था। मैंने गेंदबाजों से विपक्षी टीम पर दबाव बनाने के लिये कहा। युवा गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, उन्हें अनुभव के साथ कुछ सीखने को मिल रहा है। ’

TRENDING NOW

डेनियल सैम्स को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। सैम्स ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।