×

T20 के बाद Rohit Sharma को मिलेगी वनडे टीम की भी कमान: रिपोर्ट

भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहता है कि वह लाल गेंद में अलग और सफेद गेंद फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान रखे. विराट कोहली से इस संदर्भ में बात होगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 11, 2021 9:38 AM IST

After Taking T20 Captaincy Rohit Sharma To Lead ODI Team says Report: लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अब टीम इंडिया बदलाव की ओर है. हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस फॉर्मेट में नया कप्तान चुना गया है. अब चर्चाएं इस बात पर भी हैं कि टीम मैनेजमेंट विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने पर भी चर्चा करेगा. अगर विराट राजी होते हैं तो इस फॉर्मेट में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी सौंपी जाएगी.

अगले दो साल वर्ल्ड क्रिकेट के लिए काफी खास हैं. साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup 2022) खेला जाएगा, जबकि साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) भारत में खेला जाएगा. भारतीय टीम मैनेजमेंट वर्कलोड को संतुलित करने के मकसद से सफेद गेंद की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपना चाहता है, जबकि लाग गेंद के फॉर्मेट में यानी टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में ही बनी रहेगी.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित को सिर्फ टी20 टीम की ही कमान नहीं मिलनी है, उन्हें वनडे टीम की कमान सौंपे जाने की भी तैयारी है. निकट भविष्य में वह इस फॉर्मेट में भी भारतीय टीम की अगुआई करते दिखेंगे. हालांकि यह निर्णय मौजूदा कप्तान विराट कोहली के साथ विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाएगा. टीम मैनेजमेंट इस संदर्भ में उनसे चर्चा कर सकता है.

TRENDING NOW

भारतीय थिंक टैंक भी बंटी हुई कप्तानी के पक्ष में है. लेकिन वह यह नहीं चाहता कि सफेद बॉल के दो फॉर्मेट (टी20 और वनडे) में ही दो अलग-अलग कप्तान हों. वह चाहता है कि लाल गेंद में एक अलग कप्तान, जबकि सफेद बॉल में एक अलग कप्तान हो. इससे कप्तानी संभाल रहे खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेज रहेगा.