×

रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास, सिडनी में खेलेंगे आखिरी मैच: रिपोर्ट्स

पिछली पांच पारियों में सिर्फ 31 रन और पिछली 14 पारियों में 155 रन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा पर रिटायरमेंट दबाब बढ़ रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 31, 2024 10:57 PM IST

Rohit sharma to retire from test cricket: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से जल्द ही संन्यास ले सकते हैं. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है.यह रिपोर्ट उस समय आई है जब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 184 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद अपने संन्यास की घोषणा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी और चयनकर्ता पहले ही इस फैसले के बारे में बात कर चुके हैं और इस बात की बहुत कम संभावना है कि रोहित अपना मन बदलेंगे. हालांकि घोषणा का सही समय निर्धारित नहीं है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सिडनी में होने वाले अंतिम टेस्ट मैच के बाद होगा.

हालांकि, अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो रोहित चयनकर्ताओं को उन्हें रहने की अनुमति देने के लिए मनाने की कोशिश कर सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा था, आप जानते हैं, बहुत सी चीज है जो मैं करने की कोशिश कर रहा हूं पर वह चीजें नहीं हो रही है. मानसिक तौर पर यह चीजें काफी परेशान करने वाली है। आप यहां जो करने आये है, अगर वह नहीं हो पाता है तो यह एक बड़ी निराशा है. भारतीय कप्तान ने कहा, कुछ चीजें हैं जिन पर एक टीम के रूप में हमें गौर करने की जरूरत है, मुझे व्यक्तिगत रूप से भी देखने की जरूरत है.

TRENDING NOW

रोहित का खराब फॉर्म जारी

रोहित शर्मा का बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी खराब फॉर्म जारी है. पिछली पांच पारियों में सिर्फ 31 रन और पिछली 14 पारियों में 155 रन बनाने वाले कप्तान लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.