×

ऐसे तो पूरा बैटिंग ऑर्डर गड़बड़ हो जाएगा...सुपर-8 में भी रोहित-विराट से ओपनिंग के समर्थन में वसीम जाफर

जाफर ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल से और परेशानी हो सकती हैं, जिससे ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के रोल पर प्रभाव पड़ेगा

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - June 16, 2024 6:50 PM IST

नई दिल्ली. टी-20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है, हालांकि बतौर ओपनर दोनों की जोड़ी ने अब तक निराश किया है. ऐसे में यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल करने की मांग की जा रही है, मगर पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर का मानना है कि विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को टी 20 विश्व कप के ग्रुप चरण में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद सुपर-8 दौर में भी ओपनिंग करना जारी रखना चाहिए.

वसीम जाफर के मुताबिक भारत की यह अनुभवी जोड़ी सुपर-8 में अपनी फॉर्म हासिल कर लेगी, भारत का सुपर-8 में पहला मुकाबला अफगानिस्तान से 20 जून को बारबाडोस में होगा. बता दें कि कोहली और रोहित दोनों को टी-20 विश्व कप में अपनी फॉर्म से संघर्ष करना पड़ा है, कोहली तीन पारियों में मात्र पांच रन बना पाए हैं, वहीं रोहित तीन पारियों में कुल 68 रन जुटा पाए हैं, रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ 52 रन की पारी खेली थी.

‘फिर पूरा बल्लेबाजी क्रम गड़बड़ा जाएगा’

जाफ़र ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, अब जब आप उन दोनों के साथ फंस गए हैं, तो मुझे नहीं लगता कि इसका कोई मतलब होगा कि आप उन दोनों को अलग कर दें. उन्होंने कहा, आप शायद यशस्वी जायसवाल के बारे में सोच सकते हैं, शायद आप यही सोच रहे हैं, और फिर ऋषभ पंत, जिन्होंने नंबर तीन पर इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें निचले क्रम में भी बल्लेबाजी करनी होगी, शायद नंबर चार पर. फिर कहां होगा सूर्यकुमार यादव का बल्लेबाजी क्रम? तो इससे पूरा बल्लेबाजी क्रम गड़बड़ा जाएगा, इसलिए मुझे लगता है कि वे शायद इसी पर कायम रहेंगे.

TRENDING NOW

‘पावरप्ले में रन बनाने होंगे’

जाफर ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल से और परेशानी हो सकती हैं, जिससे ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के रोल पर प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा, ऋषभ ने तीसरे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया है, सूर्यकुमार, आप उन्हें इससे नीचे बल्लेबाजी नहीं कराना चाहेंगे, इसलिए मुझे लगता है कि वे उसी पर टिके रहेंगे, लेकिन हां, उन्हें पावरप्ले में वास्तव में कड़ी मेहनत करनी होगी. हमने देखा जब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया, तो वे पावरप्ले में इतने आगे थे कि 74 रन बनाकर आप छाप छोड़ सकते हैं, इसलिए विराट कोहली और रोहित शर्मा, जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, आप देख सकते हैं कि ऐसा होता है वेस्ट इंडीज में पावरप्ले.