×

अब इस लीग का चेहरा बनेंगे रोहित शर्मा, कई बड़े भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल

इस लीग का आयोजन बस दो सीजन करवाया गया था. इसके बाद कोरोना के चलते इस बंद कर दिया गया. हालांकि अब इसे दोबारा शुरू करने की बात कही जा रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 17, 2025 5:29 PM IST

मुंबई: भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा टी20 मुंबई लीग के ऐम्बेडर होंगे. मुंबई क्रिकेट असोसिशन को उम्मीद है कि श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे सितारे भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे. कोरोना महामारी के कारण दो सीजन के बाद इस लीग का आयोजन ही नहीं करवाया गया.

यह लीग 2018 और 2019 में खेली गई थी जिसके बाद कोरोना महामारी के कारण बंद हो गई. रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं लेकिन आईपीएल खेलते हैं.

मुंबई के नामचीन खिलाड़ियों में रोहित के अलावा सूर्यकुमार, श्रेयस, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे और पृथ्वी साव हैं. टेस्ट बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कुछ दिन पहले मुंबई से गोवा चले गए.

TRENDING NOW

एमसीए के एक अधिकारी ने कहा ,‘हमने मुंबई के खिलाड़ियों के लिये इसमें भाग लेना अनिवार्य नहीं किया है लेकिन हमें उम्मीद है कि वे टी20 मुंबई लीग खेलेंगे. इससे मुंबई क्रिकेट, क्रिकेटरों और लीग को फायदा मिलेगा. एमसीए को टूर्नामेंट के लिए 2800 से अधिक आवेदन मिले हैं.