×

मैं लिखकर दे सकता हूं कि Rohit Sharma..., आकाश चोपड़ा ने हार्दिक-रोहित को लेकर किया बड़ा दावा

Rohit Sharma को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का कप्तान बनाया गया है. आकाश चोपड़ा ने इस पर बड़ी टिप्पणी की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 8, 2024 1:49 PM IST

नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs AFG) में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. और भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि यह साफ संकेत है कि टी20 वर्ल्ड कप में भी रोहित ही भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. उन्होंने कहा है कि भले ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वापसी कर लें लेकिन टीम इंडिया की कप्तान रोहित के हाथों में ही होगी.

अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. करीब 14 महीने बाद ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आएंगे. साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद ये दोनों सीनियर खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे.

रोहित अब कप्तान हैं और मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में भी वही कप्तानी करेंगे. मुझे लगता है कि यह एक लैंडमार्क सिलेक्शन है.

आकाश चोपड़ा

यह बहुत बड़ा फैसला है- चोपड़ा

रोहित की जगह पर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया था. और यह माना जाने लगा था कि अब वही इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. आईपीएल में भी हार्दिक को ही मुंबई इंडियंस की कमान सौंपी गई. इससे भी भारतीय टीम के लिए इस ऑलराउंडर का दावा मजबूत हो गया. हालांकि हार्दिक अभी चोट से जूझ रहे हैं और ऐसे में चोपड़ा का मानना है कि अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित को कप्तानी सौंपना एक बहुत बड़ा फैसला है.

अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा कि उन्हें लगता है कि रोहित ही वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. उन्होंने कहा, ‘रोहित अब कप्तान हैं और मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में भी वही कप्तानी करेंगे. मुझे लगता है कि यह एक लैंडमार्क सिलेक्शन है. क्योंकि अगर रोहित कप्तान रहते हैं तो वह वर्ल्ड कप में भी कप्तानी करेंगे. अगर वह वर्ल्ड कप में खेलेंगे तो वह टीम के कप्तान होंगे.’

‘रोहित हों और कप्तान न हों, ऐसा नहीं हो सकता’

चोपड़ा ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि हार्दिक अगर टीम में आ भी जाएं तो वह कप्तान होंगे. पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कह कि उन्हें यह भी लगता है कि इस बात की संभावना बहुत कम है कि रोहित टीम में होंगे और वह कप्तानी नहीं करेंगे.

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हार्दिक एक बार टीम में आने के बाद दोबारा कप्तान बनेंगे. मैं इसे लिखकर भी दे सकता हूं. मैं किसी बात की गारंटी तो नहीं दे सकता लेकिन इस बात की संभावना बहुत कम है कि वह टीम में होंगे और कप्तान नहीं होंगे.’