This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
रोहित शर्मा क्यों बनेंगे 'खेल रत्न', जानिए आंकड़ों की जुबानी
हिटमैन रोहित शर्मा खेल रत्न हासिल करने वाले चौथे क्रिकेटर हैं
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - August 24, 2020 10:31 AM IST

Rohit Sharma wins Khel Ratna Award: भारत के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस साल देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) के लिए चुना गया है. वर्ल्ड क्रिकेट में ‘हिटमैन’ (Hitman) के नाम से अपनी पहचान बना चुके रोहित को यह अवॉर्ड पिछले 4 साल (1 जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2019 तक) में उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर दिया जा रहा है. 33 वर्षीय रोहित खेल रत्न हासिल करने वाले चौथे क्रिकेटर हैं.
रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar 1997-98), महेंद्र सिंह धोनी (Mahender Singh Dhoni 2007-08) और विराट कोहली (Virat Kohli 2014-2017) को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. खेल दिवस हर साल हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के मौके पर 29 अगस्त को मनाया जाता है. आइए जानते हैं रोहित के पिछले 4 साल के इंटरनेशनल करियर पर नजर:
रोहित के लिए 2019 बेहतरीन साल रहा
मुंबई के दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित के लिए पिछला साल 2019 बेहतरीन रहा. इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में 10 सेंचुरी लगाने वाले वह पहले ओपनर बने. उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में सभी तीनों फॉर्मेट में कुल 2442 रन बनाए. ये किसी ओपनर का सर्वाधिक रन है.
2019 वर्ल्ड में लगााए सर्वाधिक 5 शतक
रोहित ने 2019 वर्ल्ड कप कप में कुल 5 शतक लगाए. वह किसी एक वर्ल्ड कप में ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने. इस दौरान रोहित ने दिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप इतिहास में लगाए गए 6 शतकों की भी बराबरी की.
वनडे में 5 बार 150 + स्कोर किए
रोहित ने वनडे क्रिकेट में 2016-2019 के बीच 5 बार 150 + स्कोर किए जो किसी खिलाड़ी का सर्वाधिक है. उन्होंने इस दौरान तीनों फॉर्मेट में कुल 7 बार 150+ स्कोर किए. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 12 बार 150+ के स्कोर करने में सफल रहे हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में 263 छक्के जड़ चुके हैं रोहित
रोहित शर्मा ने 2016 से 2019 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 263 छक्के जड़े जो इस समयावधि में किसी बल्लेबाज से 122 छक्का अधिक है. रोहित ने वनडे में 140 छक्के लगाए. इस दौरान कोई भी खिलाड़ी 100 छक्के भी नहीं जड़ सका. उन्होंने पिछले 4 साल में टी20 में कुल 88 छक्के लगाए जो कॉलिन मुनरो के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक है.
टी20 में बनाए 1766 रन
रोहित ने 2016 और 2019 के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 1766 रन बनाए जो किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक है.
श्रीलंका के खिलाफ खेली 208 रन की पारी
रोहित ने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 208 रन की पारी खेली. बतौर कप्तान पुरुष क्रिकेट में ये दूसरा दोहरा शतक था. इसके अलावा वनडे में बार डबल सेंचुरी जड़ने वाले रोहित दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं.
एक टेस्ट में 13 छक्के जड़ बनाया रिकॉर्ड
रोहित ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में 13 छक्के जड़ नया रिकॉर्ड कायम किया था. वह किसी एक टेस्ट मैच में पहली बार ओपनिंग करते हुए दो शतक लगाने वाले पहले सलामी बल्लेबाज हैं.
वनडे में लगाए 20 शतक
पिछले चार साल में रोहित ने वनडे क्रिकेट में कुल 20 शतक लगाए हैं. रोहित ने इस दौरान कुल 4377 रन बनाए. इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो इस दौरान रोहित के बल्ले से कुल 27 शतक आए. रोहित ने साल 2017 में इंदौर टी20 में श्रीलंका के खिलाफ महज 35 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने उस मैच में कुल 118 रन बनाए थे.
TRENDING NOW
इस समय रोहित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें एडिशन की तैयारियों में जुटे हुए हैं जिसका आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर 2020 तक यूएई में किया जाएगा.