×

रॉस टेलर बने NZ के सर्वाधिक रन बनाने वाले टेस्‍ट बल्‍लेबाज, इस दिग्‍गज को छोड़ा पीछे

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्‍ट में रॉस टेलर ने यह मुकाम हासिल किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 6, 2020 2:52 PM IST

रॉस टेलर (Ross Taylor) टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को यह मुकाम हासिल किया।

पढ़ें:- गुवाहाटी में हेयर ड्रायर से पिच सुखाने की तस्‍वीरें देख भड़के BCCI अधिकारी, कहा…

इस मामले में रॉस टेलर ने अपनी टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) को पीछे छोड़ा है। टेलर ने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर मिड ऑन पर तीन रन लेकर फ्लेमिंग को पीछे किया। टेलर के अब 99 टेस्ट में 7,174 रन हो गए हैं। इस दौरान उनका औसत 46.28 रहा। अपने टेस्ट करियर में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 19 शतक और 33 अर्धशतक जमा चुका है।

पढ़ें:- शेन वार्न ने ऑनलाइन नीलामी पर लगाई Test Cap, पहले दो घंटे में ही लगी हैरान कर देने वाली बोली

TRENDING NOW

वहीं, फ्लेमिंग ने 111 टेस्ट मैचों में 7,172 रन बनाए थे। इससे पहले टेलर वनडे में फ्लेमिंग को अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे कर चुके हैं। टेलर अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। तीन प्रारूपों को मिलकर अब टेलर के 17,250 रन हैं।