×

न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले रॉस टेलर ने पूर्व दिग्गज को दिया सफलता का श्रेय

रॉस टेलर ने टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 7,174 रन बनाए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - January 8, 2020 1:40 PM IST

टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपनी सफलता का श्रेय पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज मार्टिन क्रो को दिया है। टेलर ने कहा है कि क्रो ने टेस्ट क्रिकेट में उनकी कुशलता को तराशा।

टेलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में अपने देश के लिए खेल के लंबे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकार्ड अपने नाम किया। टेलर ने सोमवार को मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वो अपने आप को सीमित ओवरों का खिलाड़ी मानते थे लेकिन क्रो ने उनकी टेस्ट बल्लेबाज बनने में मदद की।

उन्होंने कहा, “मेरे लिए ये भावुक पल है क्योंकि मेरे मेंटोर क्रो ने मेरे सामने एक लक्ष्य रखा था कि मुझे न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने हैं। ईमानदारी से कहूं तो, मैंने उन पर विश्वास नहीं किया था, लेकिन वो यहां होते तो मुझे खुशी होती।”

रॉस टेलर बने NZ के सर्वाधिक रन बनाने वाले टेस्‍ट बल्‍लेबाज, इस दिग्‍गज को छोड़ा पीछे

टेलर ने पुराने दिन याद करते हुए कहा, “जब मैंने न्यूजीलैंड के लिए खेलना शुरू किया तो मैं अच्छा खासा वनडे का खिलाड़ी था। मैंने प्रथम श्रेणी में तीन या चार शतक जमाए थे और टी-20 उस समय आ ही रहा था। मैंने हमेशा सोचा था कि मैं वनडे क्रिकेट के लिए सही हूं लेकिन टेस्ट क्रिकेट को लेकर मैं इतना आश्वस्त नहीं था। इसलिए मैंने क्रो की मदद ली ताकि मैं बेहतर खिलाड़ी बन सकूं।”

TRENDING NOW

टेलर अपने हिस्से में एक और रिकार्ड जोड़ने के करीब हैं। वो 21 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में अगर खेलते हैं तो अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले स्टीफन फ्लेमिंग, डेनियल विटोरी और ब्रेंडन मैक्कलम न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।