×

विश्‍व कप क्‍वालिफायर: दमदार छक्‍का लगाकर मीडिया रूम का शीशा तोड़ने वाले वेस्‍टइंडीज के इस खिलाड़ी का अनोखे तरीके से हुआ सम्‍मान

रोवमैन पावेल ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैैैच में लगाया करियर का पहला शतक

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 12, 2018 7:46 PM IST

जिम्‍बाब्‍वे में इन दिनों विश्‍वकप 2019 के क्‍वालिफायर मैच चल रहे हैं। दो बार की विश्‍व विजेता टीम वेस्‍टइंडीज अपने बुरे दौर से गुजर रही है। यही कारण है कि उसे विश्‍वकप में जगह बनाने के लिए पहली बार क्‍वालिफायर राउंड से गुजरना पड़ रहा है। टीम को क्‍वालिफायर के जाल से बचाने के लिए वेस्‍टइंडीज के रोवमैन पावेल ने आयरलैंड के खिलाफ दमदार पारी खेली। पावेल की शतकीय पारी की बदौलत वेस्‍टइंडीज की टीम अब सुपर सिक्‍स में पहुंच गई है। 100 गेंदो पर 101 रन की पारी खेलने वाले पावेल ने अपनी इनिंग्‍स के साथ करियर का पहला शतक जमाया। इस दौरान उन्‍हाेेंनेे एक ऐसा शाट लगाया जिसे मारने के बाद उन्‍हें बाद में विशेष रूप से मीडिया रूम में आमंत्रित किया गया।

दरअसल, मैच के दौरान वेस्‍टइंडीज की हालत बेहद नाजुक हो गई थी। पहले पांच विकेट टीम ने 83 रन के स्‍कोर पर खो दिए थे। ऐसे में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने के दौरान टीम के लिए एक सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंच पाना भी मुश्किल लग रहा था। इस मैच में क्रिस गेल में महज 14 रन बनाए। टीम को संकट से बचाने के लिए पावेल ने 7 चौके और 7 छक्‍के की मदद से दमदार पारी खेली, जिसके लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया। अपनी पारी के दौरान पावेल ने लांग ऑन की तरफ एक छक्‍का लगाया और सामने मीडिया रूम का कांच तोड़ दिया। मैच खत्‍म होने के बाद पावेल को विशेष रूप से मीडिया रूम में आमंत्रित किया गया। जहां उन्‍होंने टूटे हुए कांच के शीशे पर साइन किया।

 

TRENDING NOW

इस मैच में वेस्‍टइंडीज की टीम ने 257 रन का लक्ष्‍य आयरलैंड के समक्ष रखा। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 205 रन पर ही ढेर हो गई।