×

रॉयल चैलेंजर्स ने कोच डेनियल विटोरी को पद से हटाया

आरसीबी ने अगले आईपीएल सीजन से पहले मुख्य कोच के साथ फील्डिंग और गेंदबाजी कोच को पद से हटाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 24, 2018 4:16 PM IST

लगातार 11 आईपीएल सीजन खेलकर एक भी खिताब ना जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अगले टूर्नामेंट से पहले टीम में बड़े बदलाव किए हैं। 2018 सीजन के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद आरसीबी ने मुख्य कोच डेनियल विटोरी समेत गेंदबाजी कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड और फील्डिंग कोच ट्रेंट वुडहिल को पद से हटा दिया है।

बैंगलोर मिरर में छपी खबर के मुताबिक गेंदबाजी मेंटोर आशीष नेहरा अपने पद पर बरकरार रहेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक 2018 के आईपीएल सीजन में आरसीबी के साथ बतौर बल्लेबाजी सहायक जुड़े गैरी कर्स्टन टीम के नए कोच बन सकते हैं। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर कर्स्टन ने टीम इंडिया 2011 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। नए कोच स्टाफ की नियुक्ति का ऐलान अगले हफ्ते तक किए जाने की उम्मीद है।

कोच और सपोर्ट स्टाफ के साथ साथ आरसीबी के प्रशासकों की टीम में भी बदलाव किया गया है। 2019 आईपीएल सीजन के लिए संजीप चूरीवाला पूर्व प्रमुख अमरित थॉमस की जगह लेंगे।

TRENDING NOW

वैसे आरसीबी अकेली ऐसी टीम नहीं है जो अगले आईपीएल सीजन के लिए स्टाफ में बदलाव कर रही है। बैंगलोर मिरर के मुताबिक ब्रैड हॉज को किंग्स इलेवन पंजाब के कोच पद से हटाए जाने की खबर है।