×

IPL में इस बोलर पर छक्का नहीं लगा सके हैं कार्तिक, RR का यह खिलाड़ी पलट सकता है बाजी

दिनेश कार्तिक और युजवेंद्र चहल का मुकाबला मैच के रुख पर भी असर डाल सकता है। हालांकि पिछले आंकड़े यही बता रहे हैं कि फिरकी गेंदबाज थोड़ा भारी रहा है।

dinesh karthik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए बहुत शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने टीम को कई मैच अपनी बल्लेबाजी के दम पर जितवाए हैं। कार्तिक इस सीजन में नई भूमिका में नजर आए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को फिनिशर (Dinesh Karthik Finisher) की जिम्मेदारी दी गई और उन्होंने इस बखूबी निभाया भी। कार्तिक के इस प्रदर्शन ने उन्हें दोबारा टीम इंडिया का टिकट भी दिलवाया।

इस सीजन में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 15 मैचों में 324 रन बनाए हैं। 10 बार तो वह नॉट आउट रहे हैं। यह भी एक इशारा है कि वह मैच खत्म करके ही लौटते हैं। लेकिन पूरे सीजन में जो बात सबसे ज्यादा नजर आती है वह है उनका स्ट्राइक रेट। कार्तिक ने इस सीजन 187.28 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनका बल्लेबाजी औसत 64.80 का रहा है। दिनेश कार्तिक से टीम को शुक्रवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के दूसरे क्वॉलिफायर में एक बार फिर जबर्दस्त पारी की उम्मीद हो, टीम अगर मुश्किल में फंसती है तो…

पर कार्तिक के सामने एक चुनौती है। आरसीबी के पुराने खिलाड़ी की। भले ही कार्तिक का बल्ला इस सीजन खूब चला हो लेकिन यह खिलाड़ी अपनी फिरकी में उन्हें फंसा लेता है। वह खिलाड़ी है पर्पल कैप धारी युजवेंद्र चहल। चहल की फिरकी का इस सीजन में खूब रंग दिखा है। उन्होंने अभी तक 26 विकेट लिए हैं। और दूसरे नंबर पर बैंगलोर के वानिंडु हसरंगा हैं जिनके नाम 25 विकेट हैं। यानी पहले दो स्थानों पर लेग स्पिनर्स हैं। इन दोनों की जंग भी मुकाबले का रुख तय कर सकती है।

कार्तिक और चहल की बात करें तो इसमें राजस्थान के लेग स्पिनर का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। टी20 क्रिकेट की 10 पारियों में चहल ने कार्तिक को तीन बार आउट किया है। और उनके खिलाफ कार्तिक का बल्लेबाजी औसत सिर्फ 12.66 का है।

इस सीजन में जब दोनों टीमों का लीग स्टेज पर मुकाबला हुआ था तो दिनेश कार्तिक के बल्ले के जोर ने ही बैंगलोर को जीत दिलाई थी। दिनेश कार्तिक ने 23 गेंद पर 44 रन बनाकर अपनी टीम को 170 के लक्ष्य तक पहुंचाया था। हालांकि चहल इस मैच में बहुत किफायती साबित हुए थे क्योंकि उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 15 रन दिए थे।

दूसरी बार जब मुकाबला हुआ तो दिनेश कार्तिक 6 रन बनाकर रन आउट हुए थे। इसमें चहल की भूमिका रही थी। इस मैच को राजस्थान ने 29 रन से जीता था।

trending this week