×

Royal Challengers Banglore Full Squad: RCB ने ऑक्शन में दमदार खिलाड़ियों पर रखा हाथ , जानिए पूरा स्क्वाड

Royal Challengers Banglore Full Squad: RCB ने अपने बैकअप को मजबूत करने के इरादे से युवा प्रतिभाओं को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Dec 23, 2022, 09:33 PM (IST)
Edited: Dec 23, 2022, 09:33 PM (IST)

Royal Challengers Banglore Full Squad: IPL 2023 के लिए कोच्चि में हुए ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरपाया। अपने पहले खिताब के सपने को पूरा करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने नामी खिलाड़ियों के बजाय युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला।

RCB ने अपने बैकअप को मजबूत करने के इरादे से युवा प्रतिभाओं को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई जिनमें हिमांशु शर्मा मनोज भंदागे और अविनाश सिंह जैसे नाम शामिल हैं। इसके अलावा टीम ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली को भी अपनी टीम में शामिल किया। वहीं, इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स को भी अपनी टीम में जगह दी। ऑक्शन में RCB ने रीस टॉप्ली को 1.90 करोड़ में अपने साथ जोड़ा जबकि विल जैक्स बेस प्राइस से दोगुनी रकम 3 करोड़ में खरीदा।

IPL 2023 के ऑक्शन में RCB ने खरीदे ये खिलाड़ी: रीस टॉप्ली (1.9 करोड़ रुपये), हिमांशु शर्मा (20 लाख), विल जैक्स (3.20 करोड़), मनोज भंदागे (20 लाख), अविनाश सिंह (60 लाख), राजन कुमार (70 लाख), सोनू यादव ( 20 लाख)

रिटेन खिलाड़ी- फाफ डु प्लेसी, विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोड़, मोहम्मद सिराज, जॉश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसारंगा, आकाश दीप.

रिलीज खिलाड़ी- जेसन बेहरनडॉर्फ, शेरफाने रदरफोर्ड, अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनिथ सिसोदिया.

TRENDING NOW

IPL 2023 के लिए RCB की पूरी टीम:- फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, फिन एलन, कार्तिक, हर्षल पटेल, अनुज रावत, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विली, महीपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, री टॉप्ली, वानिंदु हसरंगा, विल जैक, सोनू यादव, मनोज भांडगे, कर्ण शर्मा, कौल, आकाश दीप, राजन कुमार, अविनाश सिंह और हिमांशु शर्मा।