×

DC vs RR: रिकी पोंटिंग ने RR पर लगाया मैदान में 5 विदेशी खिलाड़ी उतारने का आरोप

रियान पराग ने 45 गेंद में 84 रन की नाबाद पारी राजस्थान रॉयल्स को यादगार जीत दिलायी. यह आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. उनकी पारी के दम पर राजस्थान ने दिल्ली को 12 रन से हराया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 29, 2024 10:57 AM IST

IPL 2024 का 9वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में एक अनोखी घटना देखने को मिली. दिल्ली कैपिटल्स के कोच कोच रिकी पोंटिंग के मुताबिक, मैच में राजस्थान ने मैदान पर एक अतिरिक्त विदेशी खिलाड़ी फील्डर के रुप में उतार दिया. इसके बाद पोंटिंग ने चौथे अंपायर से इस बात की शिकायत कर दी जिसके कारण कुछ देर के लिए मैच रुका रहा. ये घटना दिल्ली कैपिटल्स की पारी के आगाज के तुंरत बाद घटी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की सलामी जोड़ी ने अभी 2 ही गेंदों का सामना किया था कि मैच रुक गया. इस दौरान नितिन मेनन वॉर्नर के पास जाते हैं और कुछ कहते हैं. बटलर बातचीत करने के लिए मेनन के पास आते हैं. वहीं, पोंटिंग डगआउट में चौथे अंपायर के साथ बातचीत करते नजर आते हैं. तभी अचानक रोवमैन पॉवेल मैदान में आते हैं और एक खिलाड़ी मैदान से बाहर चला जाता है. इस बात से पोंटिंग काफी गुस्से हो जाते हैं. कुछ देर तक ऐसे ही बातचीत चलती रहती है लेकिन मामला साफ नहीं हो पाता लेकिन थोड़ी देर बाद पता चलता है कि ये मामला विदेशी फील्डर से जुड़ा है.

पोंटिंग को हुई कन्फ्यूजन

दरअसल, टॉस के बाद जब राजस्थान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो उसमें सिर्फ 3 विदेशी खिलाड़ी ही शामिल थे जबकि एक टीम मैक्सिम 4 विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. लेकिन जब राजस्थान रॉयल्स के लिए रोवमैन पॉवेल सब्सिटिट्यूट फील्डर के रुप में मैदान में आए तो पोंटिंग भड़क गए. पोंटिंग ने चौथे अंपायर से कहा कि पॉवेल की मौजूदगी मैदान पर विदेशी खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या के नियम का उल्लंघन है.

पोंटिंग के अनुसार, पॉवेल के मैदान पर फील्डिंग करने के लिए उतरने से आरआर के विदेशी खिलाड़ियों की संख्या पांच हो गई, जिसमें जोस बटलर, शिम्रोन हेटमायर (जिन्हें सब्सिटिट्यूट किया गया), ट्रेंट बाउल्ट, नांद्रे बर्गर और रोवमैन पॉवेल शामिल थे. हालांकि आरआर ने शुरुआती लाइन-अप में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को शामिल किया- जोस बटलर, शिम्रोन हेटमायर और ट्रेंट बोल्ट. दूसरी पारी में नंद्रे बर्गर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए और रोवमैन पॉवेल सब्सिटिट्यूट फील्डर के रूप में मैदान में उतरे. चूंकि हेटमायर दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग नहीं कर रहे थे क्योंकि उन्हें सब्सिटिट्यूट किया गया था, तो ऐसे में मैदान पर आरआर के विदेशी खिलाड़ियों की कुल संख्या केवल चार ही रह गई. इसका मतलब है कि पोंटिंग का तर्क गलत था.

 

क्या कहता है IPL में विदेशी खिलाड़ियों से जुड़ा नियम?

नियम 1.2.5: प्रत्येक टीम किसी भी मैच के लिए शुरुआती-11 में 4 से अधिक विदेशी खिलाड़ियों को शामिल नहीं कर सकती है.

नियम 1.2.6: IPL मैच के दौरान किसी भी समय मैदान पर एक टीम में 4 से अधिक विदेशी खिलाड़ी नहीं हो सकते हैं. यदि टीम अपने शुरुआती XI में अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करती है, तो एक विदेशी खिलाड़ी सब्सिटिट्यूट फील्डर के तौर पर विदेशी खिलाड़ी की जगह ही फील्डिंग कर पाएगा. यदि टीम अपने प्लेइंग इलेवन में 4 से कम विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करती है, तो विदेशी खिलाड़ी केवल उसी सीमा तक खिलाड़ी सब्सिटिट्यूट फील्डर के रूप में मैदान पर फील्डिंग करने के लिए उतर सकते है. इस दौरान मैदान पर उस टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले विदेशी खिलाड़ियों की कुल संख्या 4 से अधिक नहीं ले जाते हैं.