×

IPL 2024: कप्तान सैम करन ने गेंदबाजों को दिया पंजाब की जीत का क्रेडिट

कप्तान सैम करन (नाबाद 63 रन) के तेज तर्रार अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को 5वीं जीत दिलाने में सफल रहे.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 16, 2024 12:00 AM IST

गुवाहाटी। पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद कहा कि उनकी टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. करन के अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया. मैच बाद पंजाब किंग्स के कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने एकजुट होकर अच्छी गेंदबाजी की. हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है. जिस तरह से खिलाड़ियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया, वो शानदार है. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पूरे सत्र का पूरा लुत्फ उठाया, कप्तानी का पूरा आनंद लिया. पर इस तरह से बाहर होने से निराशा होगी. अगर हम अगला मैच जीत जाते हैं तो हमारे 12 अंक हो जायेंगे. लेकिन प्लेआफ में नहीं होंगे. अगले कुछ सत्र में अगर अच्छे खिलाड़ियों को रख सकें तो हम बेहतर कर सकते हैं.’’

सैम करन ने ठोका अर्धशतक

कप्तान सैम करन ने नाबाद 63 रनों की तेज तर्रार पारी खेली जिसकी बदौलत पंजाब किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराने में सफल रही. पंजाब के सामने लक्ष्य हालांकि महज 145 रन का था लेकिन पंजाब किंग्स को धीमी पिच पर इस तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और उसने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 145 रन बनाए.

TRENDING NOW

करन (41 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) ने संयम और कौशल से खेलते हुए टीम को सत्र की पांचवीं जीत दिलायी। करन ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी झटके. करन को जितेश शर्मा (22 रन 20 गेंद, का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 63 रन की भागीदारी निभाई. राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार चौथी हार थी। टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और अभी 16 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है.