×

RR vs RCB: आज के मैच का हिस्‍सा नहीं बन पाएंगे ग्‍लेन मैक्‍सवेल, कोच ने बताई वापसी की तारीख

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अबतक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक में जीत और एक में हार मिली है. आज फाफ डु प्‍लेसिस की टीम अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 5, 2022 1:13 PM IST

आईपीएल (IPL 2022) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को राजस्‍थान रॉयल्‍स (RCB vs RR) के खिलाफ अपने तीसरे मैच में मैदान में उतरना है. आज पांच अप्रैल है. ऐसे में फैन्‍स उम्‍मीद कर रहे हैं कि अपना क्‍वारंटीन पूरा कर चुके ग्‍लेन मैक्‍सवेल आज के मैच में बैंगलोर की प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा बन सकते हैं. आरसीबी के मुख्‍य कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने यह साफ कर दिया है कि फिलहाल मैक्‍सवेल चाह कर भी ऐसा नहीं कर सकते हैं. उन्‍हें अभी प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा बनने के लिए चार दिन को और इंतजार करना होगा.

नौ अप्रैल के मैच का हिस्‍सा होंगे ग्‍लेन मैक्‍सवेल

माइक हेसन का कहना है कि पांच अप्रैल के बाद ही क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के अनुबंधित खिलाड़ी आईपीएल में खेल पाएंगे. ऐसे में क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के नियम उन्‍हें आज ऐसा करने से रोक रहे हैं. वो नौ अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से ही फ्रेंचाइजी का हिस्‍सा बन पाएंगे.

पाकिस्‍तान नहीं गए ग्‍लेन मैक्‍सवेल

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के पाकिस्‍तान दौरे का हिस्‍सा नहीं थे. अपनी शादी के चलते उन्‍होंने पाकिस्‍तान दौरे से दूरी बनाए रखी. इसके बाद मैक्‍सवेल अपना क्‍वारंटीन पूरा करते हुए सोमवार को आरसीबी के साथ जुड़ गए.

TRENDING NOW

हेसन ने आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा, ‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का स्पष्ट कहना है कि कोई भी अनुबंधित खिलाड़ी छह अप्रैल से पहले खेलने के लिये उपलब्ध नहीं रहेगा. इसलिए वे कब पहुंचते हैं, यह मायने नहीं रखता क्योंकि वे छह अप्रैल से पहले नहीं खेल पाएंगे. अन्य टीम की तरह हम भी इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं. हमने इसके अनुरूप योजना बनायी है. मैक्सी (मैक्सवेल) नौ अप्रैल से हमारे लिये उपलब्ध रहेगा.’’