RR vs RCB: बटलर को आई दिवंगत शेन वॉर्न की याद, जीत के बाद कही दिल छू लेने वाली बात
IPL का पहला सीजन 2008 में खेला गया और तब दिवंगत शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने खिताब पर कब्जा जमाया था।
राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के क्वालिफायर-2 में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से पटखनी देने के साथ ही फाइनल में जगह बनाई। राजस्थान ने 2008 के बाद पहली बार फाइनल में प्रवेश किया। IPL का पहला सीजन 2008 में ही खेला गया और तब दिवंगत शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने खिताब पर कब्जा जमाया था।
बटलर इस सीजन फाइनल का टिकट हासिल करने के बाद राजस्थान के पूर्व कप्तान और मेंटॉर शेन वॉर्न को याद करना नहीं भूले। शेन वॉर्न का हाल ही में थाईलैंड में छुट्टियां बिताते हुए हर्ट अटैक से निधन हो गया था। ऐसे में जब उनकी टीम राजस्थान ने IPL के फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है तो टीम का हर सदस्य उन्हें याद कर रहा है।
क्वालिफायर-2 में जीत के बाद बटलर ने कहा कि अगर आज शेन वॉर्न हमारी टीम की परफॉर्मेंस देख गर्व कर रहे होंगे। बटलर ने कहा, "शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी अहम शख्सियत रहे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को पहले सीजन मे चैंपियन बनाया था। हमें उनकी बहुत कमी खलती है लेकिन मुझे यकीन है कि वह आज हमें बहुत गर्व के साथ देख रहे होंगे।"
बटलर के अलावा राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने भी आरसीबी पर शानदार जीत दर्ज करने बाद शेन वॉर्न को याद किया। संजू ने कहा, "पहला IPL सीजन जब खेला गया तो मैं सिर्फ 13 साल का था। मुझे अच्छे से याद है कि मैं तब केरला की टीम की ओर से U-16 मैच खेल रहा था। मैं अपने दोस्तों के साथ वो IPL फाइनल देख रहा था जब सोहेल तनवीर और शेन वॉर्न ने राजस्थान को खिताबी जीत दिलाई थी।"
IPL 2022 के फाइनल में अब राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटन्स से 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। गुजरात अपने पहले ही सीजन में फाइनल में पहुंचने में सफल रही है जबकि राजस्थान 2008 के बाद पहली बार खिताबी मुकाबला खेलेगी।
COMMENTS