×

IND vs BAN: अय्यर-अश्विन की मैच विनिंग पार्टनरशिप ने तोड़ दिए कई पुराने रिकॉर्ड

अय्यर और अश्विन के बीच 71 रन की साझेदारी ने भारत को चौथे दिन लंच से पहले ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 25, 2022 1:13 PM IST

श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन के बीच मुश्किल परिस्थितियों में 8वें विकेट के लिए हुई शानदार साझेदारी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच 3 विकेट से हराया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने मेजबान बांग्लादेश का 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। इस तरह भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) मैं अपनी स्थिति भी मजबूत कर ली। भारत ने चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट मैच 188 रन से अपने नाम किया था।

इससे पहले तीसरे दिन बांग्लादेश ने 231 रन पर ढेर होने के बाद भारत को 145 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में भारत के 4 बल्लेबाज 37 रन पर ही पवेलियन लौट गए। चौथे दिन भारत ने चार विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए जिससे उसका स्कोर सात विकेट पर 74 रन हो गया।

अय्यर (46 गेंदो पर नाबाद 29) और अश्विन (66 गेंदों पर नाबाद 42) ने यहीं से जिम्मेदारी संभालकर 105 गेंदों पर 71 रन की साझेदारी की और बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन कर भारत को चौथे दिन लंच से पहले ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। अय्यर और अश्विन के बीच हुई इस साझेदारी ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।

दरअसल, अश्विन और अय्यर के बीच हुई 71 रनों की साझेदारी टेस्ट की चौथी पारी में 8वें विकेट के लिए दूसरी सबसे ज्यादा रनों की भारतीय साझेदारी है। इस मामलें में पहले नंबर पर अमर सिंह और लाल सिंह की 74 रनों की साझेदारी है जो दोनों ने लॉर्ड्स में 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाई थी।

चौथी पारी में 8वें विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की भारतीय पार्टनरशिप

  • 74 एल अमर सिंह – लाल सिंह vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स 1932 (पहला टेस्ट)
  • 71 * श्रेयस अय्यर – रविचंद्रन अश्विन बनाम बांग्लादेश, मीरपुर 2022
  • 70 कपिल देव – एल शिवरामकृष्णन vs श्रीलंका, कोलंबो 1985

टेस्ट क्रिकेट में चेज करते हुए 8वें विकेट या उससे नीचे के विकेट के लिए ये तीसरी सबसे बड़ी अटूट साझेदारी है।

TRENDING NOW

टेस्ट में चेज करते हुए 8वें या उससे नीचे विकेट के लिए सबसे बड़ी अटूट साझेदारी

  • 78* (10th) – के परेरा/वी फर्नांडो (श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, डरबन 2019)
  • 76* (10th) – बेन स्टोक्स/जैक लीच (इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लीड्स 2019)
  • 71* (8th) – श्रेयस अय्यर/आर अश्विन (भारत बनाम बांग्लादेश, मीरपुर 2022)