×

SA VS AUS: मिशेल मार्श- मैथ्यू शॉर्ट की तूफानी पारी से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी-20 सीरीज

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य रखा था, ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 2, 2023 1:22 AM IST

डरबन. तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद मिशेल मार्श- मैथ्यू शॉर्ट की विस्फोटक पारी से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य रखा था, ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज पर कब्जा कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त मिल चुकी है. सीरीज का आखिरी मैच रविवार तीन सितंबर को खेला जाएगा. चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लेने वाले सीन एबॉट को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका को तेज शुरुआत दिलाई और 17 गेंद में 35 रन (छह चौका, एक छक्का) की पारी खेलकर आउट हुए. बावुमा का विकेट सीन एबॉट के नाम रहा. बावुमा के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने पलटवार किया. डुसेन (06 रन) बेहरनडर्फ का शिकार बने.

नाथन एलिस हैट्रिक से चूके

नाथन एलिस ने एक ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (03 रन) और डेवाल्ड ब्रेविस (00 रन) को लगातार दो गेंदों पर आउट तक साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका दिया. एलिस हैट्रिक से चूक गए. इसके बाद एडन मारकरम और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच अर्धशतकीय (51 रन) साझेदारी हुई. इस साझेदारी को बेहरनडर्फ ने तोड़ा. ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंद में 27 रन बनाए. आखिरी के ओवरों में एडन मारकरम ने रन बनाए, जिससे साउथ अफ्रीका 150 रन के स्कोर को पार कर गई. एडन मारकरम को 49 रन के स्कोर पर सीन एबॉट ने अपना शिकार बनाया. साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 164 रन बनाए. लुंगी एनगिडी 13 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबट और नाथन एलिस ने तीन-तीन विकेट लिए. बेहरनडॉर्फ को दो सफलता मिली.

TRENDING NOW

मिशेल मार्श और मैथ्यू शॉर्ट की तूफानी पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विस्फोटक शुरुआत की. ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर विलियमस का शिकार बने. इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट और मिशेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर साउथ अफ्रीका को मैच में वापस ही नहीं आने दिया. मैथ्यू शॉर्ट ने टी-20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा और 30 गेंद में 66 रन (सात चौका, चार छक्के) की पारी खेलकर तबरेज शम्सी की गेंद पर मारकरम को आसान कैच दे बैठे. मिशेल मार्श ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया. मार्श 39 गेंद में 79 रन (आठ चौका, छह छक्के) और जोश इंग्लिश दो रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने 14.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया